#हरदोई:- जन सुनवाई, शिकायतों का हो प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- जन सुनवाई, शिकायतों का हो प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण/ जिलाधिकारी#
#हरदोई: जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने बड़ी संख्या में आये लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। आज जन सुनवाई में कुल 87 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। अंश निर्धारण व पैमाइश के किसी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। भूमि पर कब्जे के मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। जन सुनवाई में वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन से सम्बंधित प्रकरण आने पर उन्होंने सम्बंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आज जन सुनवाई मे 02 लोगों को पारिवारिक लाभ योजना, 01 व्यक्ति को वृद्वावस्था पेशन, 02 बच्चों को स्पांन्सरशिप योजना तथा 02 लोगों के राशन कार्ड बनाये गये। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट सुनील कुमार त्रिवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, प्रमुख विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे#

No comments