#लखनऊ:- गोसाईगंज- नवरात्रि, दुर्गापूजा से पहले चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात किए जाने की मांग#
#लखनऊ:- गोसाईगंज- नवरात्रि, दुर्गापूजा से पहले चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात किए जाने की मांग#
#लखनऊ: गोसाईगंज- अयोध्या, आजमगढ़ लखनऊ राजमार्ग स्थित गोसाईगंज कस्बे के तेलियागढ,भीटी चौराहा तथा बस स्टॉप पर ट्रॉफिक पुलिस तैनात किए जाने की मांग अब धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है।गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद एवं जय बाबा अमर नाथ बर्फानी सेवा समिति (रजि0) की अध्यक्ष श्रीमती आरती जायसवाल ने बताया कि बीते 23 जून को भी उन्होंने सीएम के साथ साथ पुलिस महानिदेशक लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, मंडलायुक्त, डीएम, एस0 एस0 पी के साथ साथ पुलिस अधीक्षक यातायात अयोध्या को पत्र भेजा थी,लेकिन आज तक कस्बे के इन महत्वपूर्ण चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती नहीं हुई, जिससे आज भी इन चौराहों पर सुबह से शाम तक लगने वाले जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है#
#सभासद श्रीमती जायसवाल ने बताया कि आने वाले समय में सहालग का दौर शुरु होने के साथ ही नवरात्रि एवं दीपावली पर्व पर सुबह से शाम तक सड़कों पर भीड़ ही भीड़ दिखाई पड़ने से इन तीनों चौराहों पर बाइक व 4 पहिया वाहनों से भीषण जाम की समस्या बनेगी। दुर्गापूजा, दशहरा,रामलीला के दौरान गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ(पूर्वी एवं पश्चिमी सिरे)रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर जाम की स्थिति और भी भयावह होगी l मेले से पहले अगर कस्बे में ट्रॉफिक पुलिस की तैनात हुई तो मेलार्थियों की भीड़ बढ़ने पर एंबुलेंस में सवार मरीज एवं उनके परिजनो को भी और भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा#
No comments