Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- थाने में युवक की मौत पर एसआई सस्पेंड, पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज#


#हरदोई:- शाहाबाद- थाने में युवक की मौत पर एसआई सस्पेंड, पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज#

#हरदोई: शाहाबाद- पुलिस थाने में युवक की मौत का मामला, एसपी नीरज जादौन के आदेश पर एक सब इंस्पेक्टर व डायल 112 के दो पुलिसकर्मियों समेत आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज किया गया। एसपी नें सब इंस्पेक्टर वरुण शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया। एसपी नें बताया कि डॉक्टर्स के पैनल से पोस्टमार्टम होगा, व थाने के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है#

No comments