#हरदोई:- हरपालपुर- पीडब्ल्यूडी की सड़क बनी खड़ंजा, राहगीर कई बार हुए घायल, पीडब्ल्यूडी के विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से राहगीर परेशान, 100 मीटर कि सड़क तालाब बनी#
#हरदोई:- हरपालपुर- पीडब्ल्यूडी की सड़क बनी खड़ंजा, राहगीर कई बार हुए घायल, पीडब्ल्यूडी के विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से राहगीर परेशान, 100 मीटर कि सड़क तालाब बनी#
#हरदोई: हरपालपुर- 154 विधानसभा सवायजपुर के विकास खण्ड हरपालपुर के गांव महादायन कला से पलिया जाने वाली सड़क तालाब बन गई है ओर जिम्मेदार लोग अनदेखी करते नजर आ रहे हैं राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करने के बाद कई बार चोटिल हो चुके हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग आंखों में पट्टी बांधकर गहरी नींद में सो रहा है विभाग को यह सड़क नहीं दिखाई दे रही है। सड़क कोई खरंजा नहीं है यह पीडब्ल्यूडी विभाग की डामर सड़क है जो इस समय तालाब के रूप में बनी है। राहगीरों ने बताया है कि कई सालों से ये डामर सड़क पूरी तरह से टूट गई है और पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा खड़ंजा डलवा दिया गया है लेकिन डामर सड़क बन गधों में फिर तब्दील हो गई ओर तालाब के रूप में नजर आ रही है। राहगीरों ने जानकारी देते बताया है कि कई बार दोपहिया वाहन और तीन पहिया बैटरी ऑटो पलट गए हैं और लोग घायल हो गए लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग अनदेखी कर रहा है। इसी सड़क से नन्हे मुन्ने बच्चे साइकिल से स्कूल के लिए जाते हैं।ओर बड़ी मुश्किल से तालाब भरे रास्ते से निकलते हैं। तालाब भरे रास्ते पर पीडब्ल्यूडी विभाग संज्ञान ले और रास्ते को बहुत जल्द सही करने के आदेश जारी करें#
No comments