#हरदोई:- सेवा पखवाड़ा के तहत #भाजपा की बैठक, चुनावी तैयारी और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय#
#हरदोई:- सेवा पखवाड़ा के तहत #भाजपा की बैठक, चुनावी तैयारी और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय#
#हरदोई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस- 17 सितंबर- से गांधी जयंती- 02 अक्टूबर/ तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री एवं वर्तमान सीतापुर जिला प्रभारी नीरज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के साथ मिलकर शिक्षक-स्नातक विधान परिषद सदस्य और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई#
#नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा का चुनावी प्रबंधन देश में सबसे मजबूत है और सभी सीटों पर विजय सुनिश्चित करना ही लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षक और स्नातक विधान परिषद का चुनाव प्रबंधन और संपर्क का चुनाव है, इसलिए हर कार्यकर्ता को अपनी पूरी क्षमता से कार्य करना होगा। प्रत्येक कार्यकर्ता की योग्यता के अनुसार जिम्मेदारी तय की जाएगी#
#उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों के समय गरीबों के विकास की धनराशि बिचौलियों की जेब में चली जाती थी, जबकि भाजपा सरकार में गरीब के हिस्से का पैसा सीधे खाते में पहुंच रहा है। मोदी और योगी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है#
#नीरज सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने का सबसे बड़ा मंत्र है शत-प्रतिशत स्नातक मतदाताओं को जोड़ना। इसके लिए कार्यकर्ताओं को स्कूल, कॉलेज और घर-घर जाकर मतदाता बनवाने होंगे। विधानसभा स्तर तक संयोजक और सहसंयोजक की नियुक्ति हो चुकी है। अब संपर्क, संवाद, समन्वय और समीक्षा की रणनीति से चुनावी विजय सुनिश्चित की जाएगी#
#उन्होंने हरदोई संगठन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यहां नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का अनोखा सामंजस्य देखने को मिलता है, जो सफलता की कुंजी है#
#सेवा पखवाड़ा : कार्यक्रमों की रूपरेखा#
#जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की#
#17 सितंबर – रक्तदान शिविर#
#17 से 24 सितंबर – स्वास्थ्य शिविर, सामुदायिक केंद्रों पर पीएम संबोधन#
#17 सितंबर से 02 अक्टूबर – पीएम मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी#
#18 से 02 अक्टूबर – रक्तदान शिविर- द्वितीय चरण#
#19-20 सितंबर – प्रबुद्ध संवाद, डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शनी#
#21 सितंबर – नमो मैराथन (थीम : आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत#
#25 सितंबर – संगोष्ठी (पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर), वृक्षारोपण (एक पेड़ मां के नाम), लोकल फॉर वोकल प्रदर्शनी#
#27-28 सितंबर – विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान एवं दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण#
#02 अक्टूबर – स्वच्छता अभियान, महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि, खादी प्रोत्साहन, चित्रकला प्रतियोगिता#
#29 अगस्त से 25 दिसंबर – सांसद खेलकूद प्रतियोगिता#
#इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल को विधान परिषद याचिका समिति का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने सम्मानित किया#
#बैठक में प्रमुख रूप से विमल सिंह, विद्या राम वर्मा, राम बहादुर सिंह, प्रेमावती, राजीव रंजन मिश्रा, श्रीकृष्ण शास्त्री, सौरभ मिश्र, अशोक सिंह, मधुर मिश्रा, राजेश अग्निहोत्री, कर्मवीर सिंह, सिद्ध प्रताप मौर्य, संदीप सिंह, श्रवण कनौजिया, संजय सिंह, प्रीतेश दीक्षित, विनोद राठोर, अनुराग मिश्र, सत्येंद्र राजपूत, अविनाश पांडे, अजय शुक्ला, नीतू चंद्रा, मंगतराम, आजाद भदौरिया, गांगेश पाठक, अवस्थी, परेश गुप्ता, सत्यम शुक्ला, सौरभ सिंह, प्रद्युम्न मिश्र, अलका गुप्ता, आकाश सिंह, वेद राम राजपूत, विश्वराज सिंह, मुदित बाजपेई, अविनाश मिश्र, अनुराधा मिश्र, अनुराग श्रीवास्तव सहित मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका एवं पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे#
#डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments