Breaking News

अयोध्या:- हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक श्रृंगार हाट हुई सम्पन्न#


#अयोध्या:- हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक श्रृंगार हाट हुई सम्पन्न#

#अयोध्या: स्थित रघुनाथ भवन वैद जी के मंदिर में कल दिनांक 1o.9.25 दिन बुद्धवार समय 12.ooबजे दोपहर से आहूत की गई है, जिसमें आगामी 14 सितंबर हिंदी दिवस के पावन पर्व पर एक भव्य संगोष्ठी,सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विस्तृत मंथन किया जायेगा l इस संबंध में संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य ने बताया कि संस्थान के समस्त प्रमुख  पदाधिकारियों,साहित्य प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है, जिससे हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित उक्त समारोह को सफल बनाया जा सके#

No comments