#उरई:- जालौन- सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम#
#उरई:- जालौन- सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम#
#उरई: जालौन- सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष डां नितिन मित्तल द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम अधिकारी डां अवनीश दीक्षित ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने तथा समाज में रहने वाले लोगों को भी सचेत करने की सलाह दी। डॉक्टर सचिन अवस्थी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मौसमी रोगों में से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। चंद्रभान मिश्रा ने कहा कि बचाव ही उपचार है। इस मौके पर महाविद्यालय के अवधेश दीक्षित, गोपाल जी खमरिया, प्रयाग दास,नरेंद्र नायक, शैलेंद्र कुमार, नर्मदा श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीधर, प्रगति भदोरिया, रविकांत,संजय सिंह, चंद्रभान सेंगर, विनीत मिश्रा, विनय दीक्षित, गोलू पटेल, राजकुमार,मनीष तथा पियूष गुप्ता के अलाउछात्रों में उजमा, कशिश, नंदा, कुणाल, प्रियंका, सत्येंद्र,अर्पणा, नर्मता,हेमंत, सौरभ, तथा त्रांसूआदि उपस्थित रहे#
No comments