Breaking News

#हरदोई:- सबसे खराब सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त करायें/ जिलाधिकारी#


#हरदोई:- सबसे खराब सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त करायें/ जिलाधिकारी#

#हरदोई: स्वामी विवेकानन्द सभागार में समस्त श्रेणी के मार्गो के पैच एवं सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने पीडब्लूडी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र की पैच होने वाली एवं बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का गड्डा मुक्त करने हेतु सर्वे करा लें और मौसम को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ करायें#

#जिलाधिकारी ने कहा कि जो मार्ग एवं सड़के सबसे अधिक खराब है और आमजनमास को आने-जाने में काफी असुविधा होता है वहां के पैच एवं सड़क गड्ढा मुक्त कार्य सबसे पहले करायें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर के लखनऊ चुंगी, बिलग्राम चुुंगी, सांडी चुंगी आदि स्थानों की सबसे अधिक गड्ढा युक्त सड़कों की तत्काल गुणवत्ता परक, मानक के अनुरूप ठीक कराकर गड्ढा मुक्त करायें। बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पलिका परिषद हरदोई तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे#

No comments