Breaking News

#हरदोई:- सुरसा थाना- में कार्यवाहक प्रभारी रोहित कुमार की मेहनत रंग लाई#


#हरदोई:- सुरसा थाना- में कार्यवाहक प्रभारी रोहित कुमार की मेहनत रंग लाई#

#हरदोई: तत्परता और संवेदनशीलता की मिसाल बनी हरदोई पुलिस 03 घंटे की अथक मेहनत रंग लाई, पुलिस ने बच्चे को सकुशल घर पहुंचाया पुलिस की सूझबूझ और तेजी ने लौटाई मासूम की मुस्कान#

#हरदोई: दिनांक 01.09.2025 को समय करीब 16.00 बजे थाना सुरसा पर आवेदक राजीव शुक्ला पुत्र कमलाकांत शुक्ला नि० ग्राम चन्दनखेड़ा मजरा बड़ौआ थाना सुरसा जनपद हरदोई द्वारा एक तहरीर दी गई कि उनका नाबालिग बच्चा अर्पित उम्र 11 वर्ष (कक्षा 6) सुबह करीब 08.35 बजे संविलियन विद्यालय ग्राम चन्दनखेड़ा गया था तथा समय से घर वापस नहीं आया है। इस सूचना को पुलिस ने अत्यंत गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से बच्चे की तलाश हेतु एक विशेष टीम गठित की गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरदोई व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में कार्यवाहक थाना प्रभारी थाना सुरसा के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की बारिकी से जांच तथा मुखबिर तंत्र की सक्रियता से अथक प्रयास करते हुए सूचना प्राप्त होने के मात्र 03 घंटे के भीतर गुमशुदा बच्चे को बेहटागोकुल थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। इस त्वरित कार्यवाही से परिजनों के चेहरों पर खुशी और संतोष लौट आया तथा जनसामान्य में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ । पुलिस ने जिस तत्परता, मानवीय संवेदनशीलता एवं व्यावसायिक दक्षता का परिचय दिया है#

No comments