#देवरिया: डीएम दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी में प्रतिभाग हेतु चुना गया#
#हरदोई:- एसपी नीरज कुमार जादौन ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, आनंद नारायण त्रिपाठी होंगे शाहाबाद कोतवाली के नए इंस्पेक्टर, हरपालपुर कोतवाल अजय कुमार गौतम थानाध्यक्ष लोनार तो वहीं निशा शुक्ला को बनाया गया महिला थानाध्यक्ष, न्यायालय के प्रभारी सुरक्षा निर्भय कुमार सिंह को हरपालपुर का कार्यवाहक कोतवाल बनाया गया तो वहीं सुनील कुमार मिश्रा को सुरसा थाने की कमान दी गई, विनोद गोस्वामी को जेल चौकी इंचार्ज बनाया गया#
#देवरिया: डीएम दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी में प्रतिभाग हेतु चुना गया#
#प्रदेश की एकमात्र #जिलाधिकारी जिन्हें सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए चुना गया#
#देवरिया lजिले और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। जिले की जिलाधिकारी, श्रीमती दिव्या मित्तल, को केंद्र सरकार के विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी रूम के माध्यम से ब्लॉक, जनपद, प्रदेश तथा राष्ट्र के स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करने हेतु मनोनीत किया गया है#
#जिलाधिकारी को 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित नीति आयोग में इस अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभा करके अपने अनुभव साँझा करेंगी#
#यह भी ज्ञात रहे कि दिसंबर 2024 में भी श्रीमती दिव्या मित्तल को पूरे प्रदेश से चौथे राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना गया था#
#सम्मेलन में श्रीमती मित्तल अपने विकसित राष्ट्र की परिकल्पना और प्रशासनिक नवाचार से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगी। यह चयन उनकी प्रशासनिक दक्षता और सेवा समर्पण को दर्शाता है#
#यह सम्मेलन देश के वरिष्ठ नीति निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस दौरान डाटा पर आधारित विकसित भारत परिकल्पना, सतत विकास, डिजिटल परिवर्तन और सामाजिक कल्याण जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी जो कि विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करेंगे#
#प्रशासनिक दक्षता के साथ युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्त्रोत#
#दिव्या मित्तल ने महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा सुधार, पेयजल सुविधा का विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं#
#आईआईटी दिल्ली और आईआईएम बेंगलुरु से अपनी शिक्षा पूरी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में कदम रखने वाली दिव्या मित्तल कई छात्र-छात्राओं, युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है#
#बतौर आईएएस अधिकारी अपनी सेवा के दौरान उन्होंने कई अभिनव पहल किये हैं, जिसका लाभ आमजन तक पहुंचा है। यह उपलब्धि उनके संकल्प और प्रशासनिक कौशल को दर्शाता है#
_________________________
#अयोध्या:- सोमवार को कटरा बाजार के पास सरयू नहर में दिखी डॉल्फिन#
#अयोध्या: गजब नहर में अठखेलियाँ करती दिखी डाल्फिन,देखने के लिए जुटे लोग, एम्बुलेंस से ले जाई गई डाल्फिन,सोमवार को सरयू नहर में बहकर पहुंची डॉल्फिन, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू, सरयू नहर में बहकर आ गई डॉल्फिन को वन विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। कटरा बाजार क्षेत्र के देवापसिया के पास दिखाई देने पर ग्रामीणों की सूचना पर बहराइच और गोंडा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,लखनऊ से आई विशेष एम्बुलेंस में डॉल्फिन को अयोध्या ले जाकर सरयू नदी में छोड़ा गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डॉल्फिन नदी की धारा के साथ बहकर नहर में पहुंच गई थी। ग्रामीणों की सतर्कता और विभाग की तत्परता से उसे सुरक्षित प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया#
#हरदोई: अध्यापकों संग विद्यालयों का निरीक्षण करने वाली खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित। छिपुलिया प्रधानाध्यापक विवेक कुमार सहित नयागांव प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार पूर्व में किए जा चुके हैं निलंबित। कोथावां के अतुल कुमार की शिकायत पर हुई कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप। दोनों प्रधानाध्यापकों पर आरोप विद्यालय छोड़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लगाते रहते थे चक्कर#
No comments