#हरदोई:- द्वारा आकस्मिक रूप से ग्राम पंचायत सचिवालय, थमरावां ब्लाक हरियावां का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की स्थिति को देखा गया/ मुख्य विकास अधिकारी#
#हरदोई:- द्वारा आकस्मिक रूप से ग्राम पंचायत सचिवालय, थमरावां ब्लाक हरियावां का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की स्थिति को देखा गया/ मुख्य विकास अधिकारी#
#हरदोई: निरीक्षण के समय तक मात्र 02 आयुष्मान कार्ड पंचायत सहायक श्री प्रांशु द्वारा बनाये गये थे। 125 अन्त्योदय कार्ड धारकों में से कितने आयुष्मान कार्ड बने हैं तथा कितने बनाये जाने हेतु शेष हैं,इसकी कोई सूचना पंचायत सहायक के पास नहीं थी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अगले दो दिवस में अन्त्योदय योजना एवं 70 साल की अधिक आयु वाले व्यक्तियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड दो दिवस में बनवा दिये जायें#
#ग्राम पंचायत में कॉमन सर्विस सेन्टर बना है, परन्तु उसका संचालन नहीं किया जा रहा है। कॉमन सर्विस सेन्टर न संचालन कराने हेतु उत्तरदायी ग्राम पंचायत अधिकारी तेजराम एवं पंचायत सहायक प्रांशु को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये#
#मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया, जो उन्हें बताया गया कि 02-03 साल पूर्व ही निर्मित कराया गया था,ग्राम पंचायत सचिवालय की दीवालों की टाईल उखड़ रहे थे,जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये#
#निरीक्षण के समय रवि प्रकाश उपायुक्त,श्रम रोजगार एवं ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार उपिस्थत थे।ग्राम पंचातय अधिकारी श्री तेज राम अनुपस्थित थे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये#




No comments