Breaking News

#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय,मुरलीगंज ब्लाक टड़ियावां का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय परिसर, शौचालयों की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता एवं शिक्षण कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया गया/ सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी#


#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय,मुरलीगंज ब्लाक टड़ियावां का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय परिसर, शौचालयों की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता एवं शिक्षण कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया गया/ सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी#


#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय,मुरलीगंज ब्लाक टड़ियावां का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय परिसर, शौचालयों की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता एवं शिक्षण कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया गया/ सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी#


#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय,मुरलीगंज ब्लाक टड़ियावां का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय परिसर, शौचालयों की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता एवं शिक्षण कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया गया/ सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी#


#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय,मुरलीगंज ब्लाक टड़ियावां का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय परिसर, शौचालयों की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता एवं शिक्षण कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया गया/ सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी#

#मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांग शौचालय का निरीक्षण करने पर उसमें हैण्डिल न लगे होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए तत्काल हैण्डिल लगवाने के निर्देश दिये गये#

#मध्यान्ह भोजन में सब्जीयुक्त तहरी बनी थी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चखकर उसकी गुणवत्ता चेक गयी। एम0डी0एम0 शेड के अन्दर बनी बेंचों की संख्या अपर्याप्त थीं, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवश्यकतानुसार दो और बेंचों के निर्माण हेतु उपस्थित अध्यापक को निर्देशित किया गया#

#बच्चों को खेल हेतु वातावरण में स्थल उपलब्ध करोन हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय में रिक्त पड़ी भूमि पर बैण्डमिन्टन एवं कबड्डी का कोर्ट बनवाये जाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये गये#

#पंजीकृत 96 बच्चों में 86 बच्चे उपस्थित पाये गये। विद्यालय में 04 शिक्षक एवं 01 शिक्षा मित्र तैनात है, परन्तु प्रधानाध्यापक एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण पर तथा दो शिक्षक पेट डियूटी पर बताये गये। विद्यालय में एक शिक्षक एवं एक शिक्षा मित्र उपस्थित थे#

No comments