Breaking News

#हरदोई:- पाली- विधवा के बच्चों ने स्कूल में की सफाई,लगाई झाडू, फीस अदा न करने पर प्रबंधक का तुग़लकी फरमान#


#हरदोई:- पाली- विधवा के बच्चों ने स्कूल में की सफाई,लगाई झाडू, फीस अदा न करने पर प्रबंधक का तुग़लकी फरमान#

#हरदोई: पाली- पति के न रहने के बाद विधवा मां पेट काट कर बच्चों की परवरिश और उन्हे पढ़ा रही थी,तंगी के चलते एक महीनें की फीस न देने पर स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल में बढ़ रहे भाई-बहन से पहले तो सफाई कराई,उसके बाद वहां झाडू लगवाई। मामला पाली थाने के स्वामी विवेकानंद विद्यालय बेहटा का बताते हुए उसकी शिकायत की गई है#

#हरदोई: पाली- थाने के बेहटा की अरुणा पत्नी स्व.राजेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी नेहा और बेटा विवेक गांव के स्वामी विवेकानंद विद्यालय में पांचवी में पढ़ाई करते हैं। वैसे बराबर उनकी फीस अदा होती रहती है,लेकिन इस बार तंगी के चलते ऐसा नहीं हो सका,हालांकि उसने प्रबंधक से पहले ही बता दिया था कि इस बार फीस में देर हो सकती है,फिर भी उन्होने 27 अगस्त को उसके दोनों बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया,इतना ही नही उनसे स्कूल की सफाई कराते हुए झाडू तक लगवाई। अरुणा का कहना है कि इसका पता होने पर वह स्कूल पहुंची तो प्रबंधक और वहां शिक्षको ने उसके साथ बदसुलूकी करते हुए वहां से भगा दिया। अरुणा ने पुलिस से शिकायत करते हुए पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की है#

_______________________________

#हरदोई:- पाली- में ऑनर किलिंग, दूसरी जाति के लड़के से बहन ने की लव मैरिज तो भाई ने कनपटी पर मारी गोली#

#हरदोई: पाली- जिले के पाली थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज दिव्यांग भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी ने मां के साथ मिलकर युवती के हाथ में तमंचा थमा दिया था, पुलिस जांच में सारे राज खुले हैं#

#पूरा मामला हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अलियापुर गांव का है। यहां के सर्वेन्द्र मिश्रा की पुत्री मानवी मिश्रा का खून से लथपथ शव बीते रविवार सुबह को घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला, हाथ में तमंचा था और गोली दाईं तरफ कनपटी में लगी थी। पुलिस को परिजनों ने घटना की सूचना नहीं दी, अभिनव कटियार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम पांडेपुर थाना सवायजपुर हाल पता बैरियर नंबर 2 बरेली की सूचना पर पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मानवी के परिजनों ने आत्महत्या की बात कही, पर पुलिस के गले आत्महत्या की बात नहीं उतरी। पुलिस ने सभी एंगल से जहां शुरू की, फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति अभिनव ने एक तहरीर भी दी, जिसमें उसने मानवी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। उसने यह भी बताया कि वह पूर्व में भी मानवी के परिजनों पर हत्या का अंदेशा जताकर शिकायत कर चुका था#

#पुलिस सभी पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही थी और हर बार पुलिस के शक के सुई परिजनों पर ही आकर रुकी। पुलिस ने मानवी के पिता सर्वेंद्र मिश्रा, भाई आशुतोष मिश्रा उर्फ वीरू एवं मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि बीती 7 जनवरी को मानवी ने उपरोक्त अभिनव कटियार जो की वर्तमान समय में बरेली में शिक्षक के पद पर तैनात है, से परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। इसी वजह से परिजन मानवी से नाराज चल रहे थे, रविवार सुबह करीब 6 बजे मानवी के दिव्यांग भाई आशुतोष उर्फ वीरू ने उसके कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मार दी, इसके बाद वीरू ने मां के साथ मिलकर घटना को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की। अभिनव ने बताया कि उसने सुबह करीब 8:30 बजे जब कॉल की तो मानवी के फोन पर कॉल रिसीव नहीं हुई और न ही मैसेज का कोई रिप्लाई आया तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी#

#पुलिस जांच में यह भी पता चला कि मानवी के पिता सर्वेंद्र मिश्रा लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं तथा दो अन्य भाई भी प्राइवेट नौकरी घर से बाहर रहकर करते हैं। घटना के समय घर में मानवी के अलावा उसकी मां और दिव्यांग भाई आशुतोष उर्फ वीरू था। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुष्टि की कि मृतका के भाई आशुतोष और वीरू को गिरफ्तार कर लिया है तथा साक्ष्य मिटाने व हत्यारोपी का सहयोग करने के मामले में मानवी की मां पर भी कार्रवाई की जा रही है#

No comments