#हरदोई:- बिलग्राम के राम लाल पब्लिक स्कूल, सदरपुर में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन हुआ#
#हरदोई:- बिलग्राम- शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को मिला संम्मान/ एसआरएम शिक्षक दिवस समारोह/ प्रबन्धक,एसडीएम ने किया शिक्षकों को सम्मानित#
#हरदोई: बिलग्राम के राम लाल पब्लिक स्कूल, सदरपुर में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन हुआ। बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया। आयोजन में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके योगदान पर चर्चा हुई#
#कार्यक्रम में बिलग्राम एसडीएम एन राम,और प्रबन्धक रजनीकांत सिंह ने कॉलेज के शिक्षको को भेंट देकर संमानित किया। उन्होंने कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि संस्कार और जीवन जीने की राह भी दिखाते हैं। समाज निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है#
#प्रबन्धक ने बच्चों से आह्वान किया कि वे सदैव अपने शिक्षकों द्वारा बताये मार्ग पर चलें और जीवन में अनुशासन, परिश्रम व सत्यनिष्ठा को अपनाएँ। वरिष्ठ छात्रों ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से “गुरु का महत्व” को दर्शाया। विद्यालय के प्रबंधक रजनीकांत सिंह, निर्देशका रीना सिंह,एकेडमी प्रमुख सरोज कटियार ,प्रधानाचार्य खुश्बू उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य शालिनी दीक्षित, इंचार्ज जेबा शरीफ सीनियर ,इंचार्ज अनुपमा सिंह व समस्त स्टॉफ मौजूद रहा#

No comments