#हरदोई:- केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को पी डी ए बैठक गोपामऊ विधानसभा के चठिया ग्रामसभा में बैठक आयोजित की गई#
#हरदोई:- केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को पी डी ए बैठक गोपामऊ विधानसभा के चठिया ग्रामसभा में बैठक आयोजित की गई#
#हरदोई: केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को पी डी ए बैठक गोपामऊ विधानसभा के चठिया ग्रामसभा में बैठक आयोजित की गई, जिसके आयोजनकर्ता संजय मौर्य एवं विपिन अर्कवंशी रहे, कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री शराफत अली जी के अतिरिक्त पूर्व विधायिका श्रीमती राजेश्वरी देवी, जिलामंहासचिव चंद्रशेखर पाल, जिलासचिव प्रदीप राजवंशी, शिवशंकर वर्मा, जीतू यादव, हरिशंकर मौर्य आनंद वर्मा गुड्डू शर्मा दिनेश मौर्य जगदीश मौर्य श्रीकृष्ण मौर्य विद्रा यादव नूर मोहम्मद के साथ साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने 2027 में जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकने का अव्वाहन किया#
#उन्नाव:- गंगाघाट के गगनी खेड़ा मे गोली कांड मे हुए बच्चे की मौत के मामले मे एसपी दीपक भूकर की दूसरी बड़ी कार्यवाही। एनकाउंटर मे दूसरा बदमाश साकेत भी हुआ घायल। आज सुबह ट्रांस गंगा सिटी के पास पुलिस और आरोपी साकेत के साथ हुई मुठभेड़#
_________________________________
#हरदोई:- भाई ने गोली मारकर की थी मानवी की हत्या#
हरदोई: पाली क्षेत्र के अलियापुर निवासी सर्वेंद्र मिश्रा लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। गांव में उनकी पत्नी छोटी बिटिया, पुत्री मानवी मिश्रा (24) और एक निशक्त पुत्र बीरू मिश्रा रहता है। दो पुत्र चेन्नई और गाजियाबाद में रहते हैं। मानवी ने सात जनवरी 2025 को सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी अभिनव कटियार से आर्य समाज मंदिर में शादी के बाद कोर्ट मैरिज कर ली थी। अभिनव बरेली जनपद के एक राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं। मानवी घर पर रहकर ही पीसीएस की तैयारी कर रही थी#
#बीते रविवार की सुबह घर में ही गोली लगने से मानवी की मौत हो गई थी। मानवी की मां छोटी बिटिया ने खुदकुशी किए जाने की बात कही थी लेकिन मानवी के पति अभिनव ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई थी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिलने पर मृतका के निशक्त भाई बीरू मिश्रा से पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि वह मानवी के अंतरजातीय प्रेम विवाह किए जाने से नाराज था। इस कारण रविवार सुबह उसने तमंचे से गोली मारकर मानवी की हत्या कर दी थी। उसे हिरासत में ले लिया गया है#
#हरदोई: महिला को लखनऊ में घर दिलाने के नाम पर ठगी कर 60 लाख रुपए हड़पने वाला सट्टा माफिया विक्की मिश्रा को पुलिस ने लखनऊ से पकड़ा#
#आरोपी विक्की सट्टा किंग है और सूत्रों के अनुसार हरदोई सहित तमाम जनपदों में बड़े पैमाने पर सट्टा खिलवाता है#
#थाना कोतवाली शहर क्षेत्र का मामला#
#लखनऊ- मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर पर पथराव, मंत्री के घर पर ABVP छात्रों ने पथराव किया, पुलिस ने किसी तरह से छात्रों को हटाया, पुलिस ने मंत्री के घर के बाहर से छात्रों को हटाया#
#लखनऊ:- अरुण राजभर का बयान ,लखनऊ आवास पर हुआ हमला- अरुण, कुछ अराजक तत्वों ने की पत्थरबाजी- अरुण, ओम प्रकाश राजभर को दी गालियां- अरुण, यह गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं- अरुण राजभर, अतिपिछड़े वर्ग के नेता से दुर्व्यवहार- अरुण, प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे- अरुण#
#लखनऊ:- श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी पर FIR, बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली में दर्ज हुआ केस, यूपी उच्च शिक्षा परिषद ने कराई प्राथमिकी दर्ज, अवैध रूप से संचालित किए जा रहे विधि पाठ्यक्रम#
#लखनऊ:- एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, मंत्री ओपी राजभर के आवास के बाहर किया प्रदर्शन, ओपी राजभर के बयान को लेकर दिखी नाराजगी, ABVP कार्यकर्ताओं में बयान को लेकर दिखी नाराजगी, मंत्री ने ABVP कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा था#
#मुजफ्फरनगर:- में बारिश को लेकर स्कूलों की छुट्टी,जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर आज छुट्टी,कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चों की हुई छुट्टी,4 सितंबर को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की छुट्टी,बीएसए संदीप कुमार ने आदेश किया जारी#
#कन्नौज:- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा लखनऊ से दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे ठठिया, दिवंगत ब्रजेश राठौर के घर पहुंचकर देंगे श्रद्धांजलि,इंदरगढ़ और उमर्दा भी जाएंगे अखिलेश यादव, दिवंगत सपा समर्थकों को देंगे श्रद्धांजलि, कई और सपा नेताओं के घर भी जा सकते अखिलेश#
#आगरा:- में भारी बारिश, आज बंद रहेंगे स्कूल, कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निर्देश किए जारी#
#दिल्ली:- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पंजाब दौरा आज, अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर का करेंगे निरीक्षण, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नुकसान-राहत कार्यों पर करेंगे चर्चा, फसलों को हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री, किसानों से सीधे संवाद और नुकसान का आंकलन करेंगे#
#प्रयागराज:- कहासुनी में 2 दोस्तों की बीच विवाद,एक पक्ष ने युवक को मारी गोली,गोली के छर्रे लगने से युवक घायल,इलाज के लिए भेजा है हॉस्पिटल,पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया,फूलपुर के बस अड्डा के पास की घटना#
#कानपुर:- बस ने रिटायर्ड पोस्टमास्टर को कुचला,बस के नीचे दबकर व्यक्ति की हुई मौत,बिठूर क्षेत्र के नारामऊ के रहने वाला था मृतक,मौके पर मौजूद राहगीर बनाते रहे वीडियो ,घटना का दर्दनाक वीडियो आया सामने,राहगीरों ने बस चालक को पुलिस को सौंप, कल्याणपुर क्षेत्र के अंदर इंदिरा नगर का मामला#
#सीतापुर:- बाघ की दहशत के बीच तेंदुए की आमद,, नदी किनारे बाग में ग्रामीणों ने देखा तेंदुआ, मवेशियों के झुंड के भागने से ग्रामीणों को हुई शंका, बाग में बैठकर गुर्राते हुए वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वन विभाग को दी सूचना, शहर से सटे गांव लोधौरा में दहशत का माहौ#
#बांदा:- में शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार,ट्रेन-बस में सवारी बनकर करते थे चोरी,पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 चोरों को दबोचा,कब्जे से सोना-चांदी, तमंचा और कारतूस बरामद,कई जिलों में दर्ज हैं चोरी के संगीन मामले,चिल्ला थाना पुलिस ने सुहुरपुर मोड़ से की गिरफ्तारी#
#फतेहपुर:- PM आवास योजना और मनरेगा में बड़ा घोटाला, 55 लाख से अधिक की धनराशि का फर्जीवाड़ा, फर्जी मास्टर रोल बनाकर मजदूरी की रकम निकाली, अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर किया घोटाला, 10 कर्मचारियों पर दर्ज हुई एफआईआर, तत्कालीन और वर्तमान अवर अभियंता शामिल, वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी भी नामजद, ग्रामीण लेखा सहायक मनरेगा पर भी एफआईआर, 3 कंप्यूटर ऑपरेटरों पर भी कार्रवाई,पंचायत सचिव, सहायक पूनम देवी भी आरोपित, सीडीओ पवन कुमार मीणा के आदेश पर हुई FIR, बीडीओ ने दर्ज कराई रिपोर्ट, विभाग में मचा हड़कंप, असोथर ब्लॉक की सरकंडी ग्राम पंचायत का मामला#
#मुजफ्फरनगर:- सरकारी अनाज गोदाम में चोरी का बड़ा मामला,सरकारी कट्टों को प्राइवेट कट्टो में बदलने का खेल,खुले कट्टो के मुंह को बंद करता दिखा मजदूर,सीसीटीवी फुटेज में दिखा पप्पू लाला,खतौली में आटा चक्की का बड़ा कारोबारी,पप्पू, मजदूरों का सरकारी अनाज चावल से खिलवाड़,वीडियो वायरल होने के बाद सबूत मिटाने की कोशिश,सीसीटीवी तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश,अधिकारियों ने मामला दबाने की कोशिश की,बारिश का हवाला देकर मामला दबाने की कोशिश, पूर्व BJP MLA विक्रम सैनी ने की प्रकरण की शिकायत,शिकायत के बाद एसडीएम जांच के लिए पहुंचे,सरकारी गोदाम में मात्र चीनी की जांच की, चावल और गेहूं की कोई भी जांच नहीं की,:खतौली के तिगाई स्थित सरकारी अनाज गोदाम का मामला#
#लखनऊ:- IT छापे में मिले करोड़ों की कमीशनखोरी के सुराग, POCT साइंस हाउस ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी, मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करती है POCT ग्रुप, गोमतीनगर में कंपनी संचालक के आवास पर छापा, 100 से ज्यादा नौकरों की फौज देखकर IT टीम दंग, जितेंद्र तिवारी, सौरभ गर्ग कई कंपनियों के निदेशक#
#लखनऊ:- लखनऊ में विदेशी महिलाओं के मामले में केस, किरायानामा सत्यापित करने वाले वकील पर केस, सभी महिलाएं थाईलैंड व उज्बेकिस्तान की निवासी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव पर गोमतीनगर थाने में केस#
#लखनऊ:- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, भाजपा किसी की सगी नहीं है - अखिलेश यादव, अपने ही सहयोगी के यहां प्रदर्शन करवा रही- अखिलेश, दरारवादी सोच अब गुट में भी दरार डाल चुकी- अखिलेश, माल तो मिल सकता है लेकिन मान नहीं- अखिलेश, पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो - अखिलेश यादव, BJP की अंदरूनी लड़ाई से बच रहे पुलिस अफसर- अखिलेश, BJP ने राजनीतिक सहयोगियों की दुर्गति की- अखिलेश, भाजपा ने सियासी रूप से उनको बर्बाद कर दिया- अखिलेश, उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गए और चेहरे ‘पीले’ - अखिलेश#
#लखनऊ:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रेसवार्ता आज, सुबह 11 बजे कैसरबाग कार्यालय में प्रेसवार्ता होगी, रामस्वरूप विवि में लाठीचार्ज को लेकर पीसी होगी, ABVP के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल रहेंगे मौजूद#
#अयोध्या:- राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक, राम जन्मभूमि परिसर में समिति की बैठक आज, एडीजी जोन,एडीजी सुरक्षा रहेंगे बैठक में मौजूद, CRPF, खुफिया एजेंसी के अधिकारी रहेंगे मौजूद, राम मंदिर ट्रस्ट के भी पदाधिकारी भी होंगे शामिल, भीड़ नियंत्रण, अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती पर चर्चा, हर 3 महीने पर होती है स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक#
#बागपत:- संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत का मामला, हत्या के आरोप में पति समेत 8 पर केस दर्ज, 30 अप्रैल को सरिता की मोनू के साथ हुई थी शादी, दहेज में 50 लाख रुपये नहीं मिलने पर मुकदमा दर्ज, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय का मामला#
#इटावा:- इटावा में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, गर्भवती का पेट फटा, भ्रूण दूर जाकर गिरा, मौके पर ही भ्रूण, महिला की दर्दनाक मौत, डंपर ने मोपेड सवारों को मारी थी टक्कर, 3 माह की गर्भवती के ऊपर चढ़ा था डंपर, अस्पताल से दवा लेकर लौटते समय हादसा, पिता, भाई घायल, डंपर चालक मौके से फरार, थाना इकदिल क्षेत्र NH पिलखर के पास की घटना#
#बिजनौर:- जंगल से गुलदार रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा, गुलदार कुएं में गिरा, वन विभाग पहुंचा, वन विभाग की टीम ने गुलदार को निकाला, गुलदार को देखने के लिए भीड़ का जमावड़ा, स्योहारा क्षेत्र के शेरपुरा जलाल का मामला#
#मऊ:- ऑपरेशन क्लीन के तहत अवैध शराब नष्ट, SP के निर्देश पर थाने में शराब नष्ट की गई, कोर्ट के आदेश के बाद की गई कार्रवाई, लगभग 400 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई, मऊ के थाना कोपागंज का मामला,
#ग्रेटर:- नोएडा- छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, मिग्सन ट्विन्स सोसाइटी के बाहर बवाल, कार से आए अज्ञात युवकों ने की मारपीट, कार से आए युवकों के पास थे लाठी डंडे, थाना सूरजपुर क्षेत्र का मामला#
#मिर्जापुर:- ग्राम पंचायतों में घोटालों की जांच में लापरवाही, विकास कार्यों की जांच में लापरवाही आई सामने, शपथ पत्र के साथ शिकायत नजरअंदाज कर रहे DPRO, हैंडपम्प मरम्मत, रंग रोगन के नाम पर फर्जी भुगतान, बिना मजदूर के ही खाते में भेज दिया गया पैसा, 4 माह से जांच पर हीलाहवाली कर रहे संतोष कुमार, मामले में 20 लाख रुपये का हुआ है फर्जी भुगतान#
#झांसी:- 70 वर्षीय व्यापारी से 41 लाख की ठगी का प्रयास, घर, दफ्तर से चोरी चेक का फर्जी इस्तेमाल किया, 41 लाख रुपये की अवैध वसूली की कोशिश की, व्यापारी ने पूर्व साझेदार, अन्य पर लगाए आरोप, चेक चुरा, फर्जी साइन कर रकम निकालने का प्रयास, पैसा न देने पर झूठे केस जान की धमकी दी- पीड़ित, थाना नवाबाद में केस दर्ज, जांच पड़ताल जारी, मामले में FIR दर्ज हुई, जांच पड़ताल जारी#
#बरेली:- साप्ताहिक बाजार में आए व्यपारी की कटी जेब, जेब से निकाले 7000 हजार रुपये और मोबाईल, मौके से व्यापारियों ने एक बच्चा चोर को पकड़ा, पहले भी कई बार चोरी कर चुका है बच्चा चोर, मीरगंज थाना के साप्ताहिक बाजार की घटना#
#दिल्ली:- बीजेपी सांसदों से मिलेंगे जेपी नड्डा, 6 सितंबर को सांसदों से करेंगे मुलाकात, जेपी नड्डा ने सांसदों को डिनर पर बुलाया, उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी, 7 और 8 सितंबर को होगा मतदान वर्कशॉप#
#प्रयागराज:- गंगा और यमुना का जलस्तर घटने की रफ्तार धीमी, 24 घंटे में गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर घटा, 08 सेमी फाफामऊ, छतनाग में 07 सेमी कम हुआ, नैनी में यमुना का जलस्तर 24 घंटे में 04 सेमी घटा, सुबह 8 बजे गंगा का फाफामऊ में जलस्तर 81.48 मी, छतनाग में सुबह 8 बजे 80.42 मी दर्ज हुआ जलस्तर, नैनी में यमुना का जलस्तर 80.95 मीटर दर्ज किया गया, फिलहाल दोनों नदियां डेंजर लेवल 84.734 मीटर के नीचे, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता अभियान में जुटा#
#बरेली:- सत्संगी दम्पति हत्याकांड का मामला, अदालत ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा, अनुराग भागवानी पर लगाया 1 लाख 70 हजार जुर्माना, जुर्माना अदा न करने पर एक साल की अतिरिक्त सजा, सीसीटीवी और फॉरेंसिक रिपोर्ट से साबित हुआ जुर्म, 2019 में लूट के इरादे से की थी दंपति की हत्या, प्रेम नगर थाना क्षेत्र में था सत्संगी दम्पति का घर#
#बरेली:- तेज रफ्तार ऑटो ट्रक में पीछे से घुसा, ऑटो ड्राइवर की मौके पर हुई मौत, सड़क पर गिरे यात्री को आई गम्भीर चोट, एक्सीडेंट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, इज्जत नगर थाना के नैनीताल हाईवे की घटना,
#आगरा:- पेट्रोल पंप पर बुजुर्ग महिला को कार ने कुचला, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में घटना कैद, बेटे के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने आई थी, बेटे के कतार में लगने पर फर्श पर बैठ गई थी, कार चालक ने बिना आगे देखे बुजुर्ग को कुचला, चालक की तलाश में पुलिस, तहरीर पर कार्रवाई शुरू, थाना जगदीशपुरा मारुति स्टेट के पास का मामला#
#चमोली:- सागवाड़ा में बादल फटने से मकान तहस-नहस, भारी बारिश के बीच अचानक बादल फटने की घटना, पानी के तेज बहाव, मलबे से मकान क्षतिग्रस्त, स्थानीय लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई#
#देहरादून:- कल शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे टीचर, शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार की घोषणा, प्रदेश के 16 शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित, राज्यपाल गुरमीत सिंह शिक्षकों को सम्मानित करेंगे, डॉ यतेंद्र प्रसाद, रंभा शाह, मुरारी लाल राणा को सम्मान, ठाट सिंह, रजनी मंगाई, नरेश चंद्र को मिलेगा सम्मान, दीवान सिंह कठायत, डॉ. विनीता खाती को सम्मान, पुष्कर नेगी, गीतांजलि जोशी, सुनीता भट्ट को पुरस्कार, प्रकाश चंद्र उपाध्याय, दीपक चंद्र बिष्ट सम्मानित होंगे, राजेश पाठक, बलदेव प्रसाद सम्मानित किए जाएंगे#
#सुल्तानपुर- युवक की गला रेतकर हत्या से सनसनी, कल शाम से ही घर से गायब था युवक, हत्या की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, चांदा कोतवाली के किंदीपुर बाजार की वारदात#
#हमीरपुर-डकैती कोर्ट ने तीन अभियुक्तों को सुनाई सजा, आजीवन कारावास, 42000 का लगाया अर्थदंड, मार्च 2009 में गाड़ी चालक की हत्या की थी, चालक की हत्या कर गाड़ी लूटकर ले गए थे, राठ कोतवाली इलाके में दिया था घटना को अंजाम#
#देहरादून- 13 महिलाओं को आज मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार, राज्यभर से 13 महिलाओं को मिलेगा सम्मान, 33 आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी मिलेगा पुरस्कार, आईआरडीटी सभागार देहरादून में होगा कार्यक्रम#
#मुजफ्फरनगर:- डीएम के आदेशों की स्कूल कर रहा अनदेखी, भारी बरसात के चलते अवकाश के बाद भी खुला, बारिश के मद्देनजर थे अवकाश के आदेश, स्कूल संचालक की मनमानी के चलते स्कूल खुला, बस की जगह मिनी टेंपो में लाए जा रहे बच्चे, बुढ़ाना तहसील के सागर दीप लुहसाने का मामला#
#मिर्जापुर:- खनन अधिकारी जितेंद्र सिंह की सीएम से शिकायत, बीजेपी नेता प्रिंस सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखा, जितेंद्र सिंह पर अवैध खनन,अवैध परिवहन का आरोप, 16 लाख घनमीटर MM-11 दुरुपयोग की शिकायत की, पूर्व में जितेंद्र के रिश्तेदार शैलेंद्र पटेल यहां तैनात थे, शैलेंद्र पटेल ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार किया था, जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र पटेल की जांच कराने की मांग की#
#बरेली:- तेज रफ्तार ऑटो ट्रक में पीछे से घुसा, ऑटो ड्राइवर की मौके पर हुई मौत, सड़क पर गिरे यात्री को आई गम्भीर चोट, एक्सीडेंट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, इज्जत नगर थाना के नैनीताल हाईवे की घटना#
_________________________________
#हरदोई:- जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र के बावन ब्लॉक की ग्राम पंचायत निजामपुर के प्रधान सतीश वर्मा को डीएम ने किया 3 महीने के लिए जिला बदर#
#भाजपा के एक बड़े नेता के धुर राजनीतिक विरोधी माने जाते हैं सतीश वर्मा#
#पूर्व में भी किया जा चुका है सतीश वर्मा को जिला बदर#
#जिला बदर आदेश के विरुद्ध सतीश वर्मा ले आए थे स्थगनादेश#

No comments