Breaking News

#फर्रुखाबाद:- कोचिंग सेंटर में धमाके का मामला, एफएसएल रिपोर्ट में नहीं निकली बारूद, वेंटिलेशन न होने की वजह से हुआ धमाका, मीथेन गैस की वजह से हुआ था हादसा, 02 लोगों की मौत आधा दर्जन बच्चे हुए थे घायल, थाना कादरीगेट क्षेत्र की घटना#


#फर्रुखाबाद:- कोचिंग सेंटर में धमाके का मामला, एफएसएल रिपोर्ट में नहीं निकली बारूद, वेंटिलेशन न होने की वजह से हुआ धमाका, मीथेन गैस की वजह से हुआ था हादसा, 02 लोगों की मौत आधा दर्जन बच्चे हुए थे घायल, थाना कादरीगेट क्षेत्र की घटना#

-----------------------------------------------

#हरदोई:- मेडिकल कॉलेज की छत पर जलाया कूड़ा, धुएं से हड़कंप मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड नें बुझाया#

#हरदोई: मेडिकल कॉलेज में मरीजों को इलाज भले ही न मिल पा रहा हो, पर हर रोज एक नई मुसीबत की सौगात जरूर मिलती है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की छत पर रखे कूड़े के ढेर में किसी नें आग लगा दी। जिसके बाद धुआं पूरे परिसर में फैल गया। मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ को सांस लेने में परेशानी होने लगी। धुएं के वार्डों में घुसने से लोगों में घबराहट होने लगी#

#सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, फायर कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद छत पर लगी आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि धुएं के कारण मरीजों और स्टाफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार छत पर पुराने टायर और कचरे का ढेर जमा था, जिसमें संभवतः किसी कारणवश आग लग गई। आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद पानी की टंकी का उपयोग किया गया। अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है#

#इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि आग लगने के बाद धुआं निकालने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। वहीं छत पर कर्मचारियों के अलावा अन्य किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है, प्रशासन ने पूरे परिसर की सफाई कराई है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए हैं#

---------------------------------------------

#प्रतापगढ़:- जिले से इस वक्त की बड़ी खबर#

#बंद स्कूल में चल रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री#

#पुलिस ने किया छापेमारी ,पकड़ी  गई करीब ₹50 लाख की कीमत की पटाखा#

#पुलिस ने पटाखे के अवैध भंडारण को किया सील,शुरू किया कार्यवाही#

#स्कूल के 14 कमरों में अवैध रूप से बनाया जा रहा था बिना लाइसेंस के पटाखा। पट्टी थाना क्षेत्र के सपहा छात गांव का मामला#

--------------------------------------------

#बलिया: UP मे के सुरेमनपुर गांव दिल दहला देने वाली घटना#

#नशे में धुत रूपेश तिवारी ने अवैध संबंध के शक में पहले पत्नी रीना तिवारी की लोहे की रॉड और डंडे से बेरहमी से पिटाई की। फिर एक साल के मासूम बेटे किन्नू पर गंड़ासे से हमला कर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया#

No comments