Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर महिला सफाई कर्मी हुए सम्मानित:सुरक्षा उपकरण एंव प्रशस्ति पत्र दिया गया, ईओ बोले- सफाई नायक हमारे समाज की अहम कड़ी#


#हरदोई:- पिहानी-  में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर महिला सफाई कर्मी हुए सम्मानित:सुरक्षा उपकरण एंव प्रशस्ति पत्र दिया गया, ईओ बोले- सफाई नायक हमारे समाज की अहम कड़ी#


#हरदोई:- पिहानी- में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर महिला सफाई कर्मी हुए सम्मानित:सुरक्षा उपकरण एंव प्रशस्ति पत्र दिया गया, ईओ बोले- सफाई नायक हमारे समाज की अहम कड़ी#

#हरदोई:- पिहानी-  में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर महिला सफाई कर्मी हुए सम्मानित:सुरक्षा उपकरण एंव प्रशस्ति पत्र दिया गया, ईओ बोले- सफाई नायक हमारे समाज की अहम कड़ी#

#मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सफाई कर्मियों का सम्मान#

#हरदोई: पिहानी- नगर पालिका में महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम मनाई गई। इस अवसर पर मंगलवार को पालिका की सभागार में महिला सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। कार्यालय पर इन सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण जैकेट, बुट, हेल्मेट एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिशासी अधिकारी अमित कुमारसिंह के हाथों यह सम्मान पाकर पालिका में अपने कार्य की बदौलत स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने वाले लोग गदगद नजर आए। सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष मनोज कुमार वाल्मीकि में कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश का संविधान बनाकर जो काम किया, उसे देश कभी भूल नहीं पायेगा। आज छुआछूत, भेदभाव खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि आजतक किसी प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मी को सम्मानित नहीं किया, जबकि पीएम मोदी न सफाई कर्मियों का पांव पखार कर उन्हें जो सम्मान दिया, वह सराहनीय है। सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी विजयकुमार ने कहा कि आज भारत बादल रहा है। इस देश में अब वाल्मीकि समाज की उपेक्षा होनी बंद हो गई है। आज योगी और मोदी राज में वाल्मीकि समाज को मुख्य धारा से जोड़ दिया गया है। रामायण में महर्षि वाल्मीकि माता सीता की ढाल बने। इस अवसर पर अश्वनी बाजपेई, अरुण अग्निहोत्री, गोपाल अवस्थी,अमित जोशी, अशोक कुमार मोतीलाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे#

#सफाई कर्मी हमारे समाज की एक अहम कड़ी---ईओ अमित कुमार सिंह#

#ईओ अमित कुमार सिंह ने कहा कि सफाई मित्रों एंव सफाई नायकों के नाम से पुकारे जाने वाले यह लोग हमारे समाज की एक अहम कड़ी हैं। इनको सम्मानित करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह हमारे समाज के एक सजग प्रहरी हैं#

No comments