#लखनऊ:- अधिवक्ता साथियों के नाम अपील/ अजित चौहान एडवोकेट- प्रत्याशी सदस्य- बार काउन्सिल ऑफ उ.प्र. के लिए वरीयता नंबर 1 पर अपना अमूल्य मत देकर भारी मतो से विजई बनाएं#
#लखनऊ:- अधिवक्ता साथियों के नाम अपील/ अजित चौहान एडवोकेट- प्रत्याशी सदस्य- बार काउन्सिल ऑफ उ.प्र. के लिए वरीयता नंबर 1 पर अपना अमूल्य मत देकर भारी मतो से विजई बनाएं#
#लखनऊ: अजित चौहान- यह हमारे लिए विचार का विषय है कि पिछले सात वर्षों में जिन सदस्यों ने नेतृत्व की भूमिका निभानी थी, वे नौकरी करते हुए केवल औपचारिक कार्यों तक सीमित रहे#
#अधिवक्ताओं के घर-घर जाकर COP कार्ड और सर्टिफिकेट पहुँचाना कोई नेतृत्व की उपलब्धि नहीं, बल्कि एक लिपिकीय (बाबू वाला) कार्य था#
#वास्तविक नेतृत्व तो तब होता, जब इन सात वर्षों में#
1- #अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराया गया होता#
2- #नए अधिवक्ताओं के लिए मासिक भत्ता सुनिश्चित कराया गया होता#
3- #वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेंशन लाभ दिलाया गया होता, और
4-स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्रत्येक अधिवक्ता को उपलब्ध कराया गया होता#
#मेरा संकल्प है कि अधिवक्ता हितों के वास्तविक नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाऊँगा#
#जो कार्य अब तक नहीं हो सके, उन्हें पूरा करके दिखाऊँगा#
#हमारा उद्देश्य अधिवक्ता समाज के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए संघर्ष करना है#
#न कि केवल औपचारिक कार्यों को उपलब्धि के रूप में प्रस्तुत करना#
#अधिवक्ता एकता, हमारा संकल्प – सशक्त नेतृत्व, अधिवक्ता सम्मान#
#डीपी सिंह चौहान एड- "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments