Breaking News

#हरदोई:- आशा नगर के बाशिंदो को निराशा, ढाई माह बाद भी नहीं बनाई सड़क#


#हरदोई:- आशा नगर के बाशिंदो को निराशा, ढाई माह बाद भी नहीं बनाई सड़क#

#हरदोई: शहर से सटे हरदोई देहात ग्राम पंचायत के मोहल्ला आशानगर का हाल बदहाल है। यहाँ न तो चलने लायक सड़क है और न ही पानी के निकास के लिए नालियाँ। नतीजन मोहल्ले के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है#

#स्थानीय लोगों के अनुसार करीब ढाई माह से खोदी गई सड़क अभी तक नहीं बनाई गई है। इससे पहले जैसे तैसे बाशिंदो नें मिलकर सड़क चलने लायक बना ली थी, जिसके बाद सड़क को पिटनी के घर से संतोष एडवोकेट के घर तक बनाने के लिए खोद दी गई। ढाई माह बाद भी न तो सड़क बन सकी और नही अब कोई उम्मीद बची है। जबकि सड़क नाली मूलभूत सुविधाओं में शुमार है#

No comments