#हरदोई:- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर को#
#हरदोई:- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर को#
#हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीशा के कुशल निर्देशन में 13 दिसम्बर 2025 को किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता योग्य मामले जैसे धारा-138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, वसूली, मोटर दुर्घटना, वैवाहिक, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, बिद्युत एवं जल बिल, सिविल वाद एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामलों को निस्तारित किया जायेगा#

No comments