Breaking News

#बुलंदशहर:- 13 साल बाद लौट आया ‘मरा हुआ बेटा, सांप के डसने से हुई थी मौत#


#बुलंदशहर:- 13 साल बाद लौट आया ‘मरा हुआ बेटा, सांप के डसने से हुई थी मौत#

#बुलंदशहर: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। परिवार का बेटा, जिसकी 13 साल पहले सांप के डसने से मौत हो गई थी, अचानक एक दिन घर लौट आया। गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई — “दीपू जिंदा लौट आया है#

#सांप ने डसा, मौत हुई, नदी में प्रवाहित किया गया शव#

#करीब 13 साल पहले दीपू नाम के लड़के को सांप ने डस लिया था। परिवार ने इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। परिजन ने शोक में आकर दीपू के शव को पास की नदी में प्रवाहित कर दिया था। परिवार के लिए वही आख़िरी दिन था जब उन्होंने अपने बेटे को देखा था#

#10 किलोमीटर दूर मिला शव, सपेरे ले गए बंगाल#

#कहा जा रहा है कि नदी में प्रवाहित किए जाने के बाद दीपू का शव करीब 10 किलोमीटर दूर सपेरों को मिला। सपेरे उसे लेकर हरियाणा के पलवल जिले के एक बंगाली बाबा के आश्रम पहुंचे। वहीं से बाबा उसे बंगाल ले गए। बाबा ने कथित तौर पर उसका “इलाज” किया और दावा किया कि कुछ दिनों बाद वह जिंदा हो गया#

#बाबा ने रखा, शादी कराई, तीन बच्चे भी हुए#

#बाबा ने दीपू को अपने पास ही रख लिया। कुछ साल बाद उसकी शादी कर दी। अब दीपू 26 साल का है और उसके तीन बच्चे हैं#

#सपेरे पहुंचे गांव, तब हुआ खुलासा#

#करीब एक साल पहले कुछ सपेरे दीपू के गांव पहुंचे। वहां उन्हें दीपू की पुरानी कहानी पता चली — कि जिस लड़के को उन्होंने जिंदा किया था, वह वास्तव में बुलंदशहर का दीपू है। सपेरों ने यह बात बंगाल में जाकर बाबा और दीपू को बताई। कुछ समय बाद बाबा दीपू को लेकर उसके गांव पहुंचे।घर वालों ने पहचान लिया, गले लगकर रो पड़े... दीपू के गांव लौटने पर पूरा परिवार भावुक हो गया। मां-बाप ने उसे पहचान लिया। गांव के लोगों ने भी कहा कि यह वही दीपू है। सभी ने गले लगकर खूब रोया। हालांकि दीपू ने कहा, “अब मेरा परिवार बंगाल में है। मैं वहीं रहूंगा, बीच-बीच में आता रहूंगा#

#सवाल भी उठे — क्या सचमुच जिंदा हुआ या कुछ और#

#घटना ने लोगों को भावुक भी किया और हैरान भी। कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर 13 साल पहले सांप के डसे व्यक्ति का शव कैसे जिंदा हो सकता है? स्थानीय लोगों का कहना है कि जांच जरूरी है, क्योंकि मेरठ और रायबरेली में भी पहले ऐसे ही मामलों में ठगी के मामले सामने आ चुके हैं#

No comments