#उत्तरप्रदेश:- रायबरेली- का युवक सऊदी अरब में गिरफ्तार, तीन साल की सजा और ₹18 लाख जुर्माना#
#उत्तरप्रदेश:- रायबरेली- का युवक सऊदी अरब में गिरफ्तार, तीन साल की सजा और ₹18 लाख जुर्माना#
#उत्तरप्रदेश: रायबरेली- से कमाने की उम्मीद में परदेश गया एक युवक अब जेल की सलाखों के पीछे है। रायबरेली जिले के रहने वाले राजीव पासवान को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे तीन साल की सजा सुनाई है और 18 लाख रुपए (भारतीय मुद्रा के बराबर) का भारी जुर्माना भी लगाया है#
#राजीव पासवान करीब दो साल पहले रोजगार की तलाश में सऊदी अरब गया था। एजेंट ने उसे पानी का टैंकर चलाने का काम दिलाने का झांसा दिया था, लेकिन वहां जाकर उसे कूड़ा गाड़ी चलाने का काम दे दिया गया। बताया जा रहा है कि काम के दौरान किसी नियम उल्लंघन या स्थानीय विवाद के चलते उसे गिरफ्तार किया गया। परिवार के लोग अब बेहद परेशान हैं और भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकि राजीव को जल्द से जल्द वतन वापस लाया जा सके#

No comments