Breaking News

#प्रयागराज:- पीसीएस 2025 की प्री परीक्षा कल#


#प्रयागराज:- पीसीएस 2025 की प्री परीक्षा कल#

#यूपी: के सभी जिलों में आयोजित होगी प्री परीक्षा, प्रदेश में कुल 1435 परीक्षा केंद्र बनाए गए, 03 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, दो पालियों में आयोजित होगी प्री परीक्षा, सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक पहली पाली, दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पाली, डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा, एआई आधारित कैमरों से केंद्रों की निगरानी, प्रयागराज में परीक्षा के लिए 67 केंद्र बनाए गए, जिले में 28 हजार 368 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे#

------------------------------------

#लखनऊ:- जातीय रैलियों को लेकर राज्य सरकार से स्पष्ट जवाब न मिलने पर हाईकोर्ट नाराज#

#लखनऊ: हाईकोर्ट ने जातीय रैलियों पर सरकार से मांगा जवाब#

#इलाहाबाद: हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने जातीय रैलियों को लेकर राज्य सरकार से स्पष्ट जवाब न मिलने पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने संबंधित प्रमुख सचिव को तीन दिन में शपथ पत्र दाखिल करने या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी। आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति राजीव भारती की खंडपीठ ने अधिवक्ता मोतीलाल यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। कोर्ट ने कहा — जब 21 सितंबर 2025 को शासनादेश जारी कर राजनीतिक उद्देश्य से जातीय रैलियों पर रोक लगा दी गई है, तो शपथ पत्र दाखिल करने में क्या समस्या है? कोर्ट ने सरकार से साफ-साफ जवाब मांगा है कि आदेश के अनुपालन में क्या कार्रवाई हुई #

----------------------------------------

#बॉयफ्रेंड: की हत्या के 14 दिन बाद आरोपी महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार रात राजस्थान के भरतपुर जिले में जयपुर हाईवे से पकड़ा गया। पूजा बस में सवार होकर जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद उसे अलीगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया#

#दरअसल, अलीगढ़ में 26 सितंबर को टीवीएस बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब से पूजा फरार थी। वह भेष बदल-बदल कर छिपती फिर रही थी। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा था। NBW वारंट भी जारी किया था#

#खुद को महामंडलेश्वर बताने वाली पूजा निरंजनी अखाड़े से निष्कासित की जा चुकी है। प्रयागराज के श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने अन्नपूर्णा भारती को 4 अक्टूबर को निष्कासित कर दिया था। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा था- महिला साध्वी का कृत्य सनातन परंपरा के खिलाफ है#

#आजमगढ़: में जमानत पर रिहा हुए एक कैदी ने जेल अधीक्षक की चेकबुक चुराकर 30 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी कर दी। आरोपी पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद था और रिहा होने के बाद 18 महीने तक फर्जी साइन कर पैसे निकालता रहा। 22 सितंबर को 2.60 लाख रुपए निकासी पर मामला सामने आया। जांच में पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, जिसके बाद जेल अधीक्षक ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। लखनऊ से उच्च अधिकारियों ने आजमगढ़ जेल प्रशासन को फटकार लगाई#

-------------------------------------------------

#राजस्थान: के अजमेर मे इंस्टाग्राम फ्रेंड के बुलावे पर उसके घर पहुँचे युवक नितेश वर्मा (24) को लड़की के परिजनों ने पीटकर निर्वस्त्र करते हुए बाइक सहित गांव के बाहर छोड़ दिया। बेइज्जती से आहत नितेश ने रात के डेढ़ बजे ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। लड़की के पिता फूलचंद व अन्य रिश्तेदारों पर FIR हुई है#

No comments