#हरदोई:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में होगी दिलचस्प चुनाव की स्थिति#
#हरदोई:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में होगी दिलचस्प चुनाव की स्थिति#
#समाजवादी पार्टी हरदोई के कई नेताओं ने अपने-अपने सुपुत्रों को विधानसभा का टिकट दिलवाने की कवायद की शुरू#
#लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 के लिए विभिन्न दलों ने अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है । उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी हुई पक्ष व विपक्ष की पार्टियां विभिन्न स्रोतों के माध्यम से जातीय समीकरण ,पार्टी उम्मीदवारों की स्थिति व अन्य रुझान के संदर्भ में निरंतर गोपनीय तरीके से सर्वेक्षण कराने व अपने-अपने कैडर बेस को मजबूत करने की दिशा में में जोर-जोर के साथ जुटी हुई दिखाई पड़ रही है#
#समाजवादी पार्टी भी अपने कैडर को मजबूत बनाने की दिशा में जोर-शोर से कार्य करने में जुटी हुई है, समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी, व लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ हरदोई में प्रवास कर पार्टी के केडर बेस को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं#
#विधानसभा चुनाव 2027 के लिए हरदोई समाजवादी पार्टी से जुड़े कई प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने सुपुत्रों को चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी में विभिन्न स्तरों पर टिकट के लिए पैरवी करनी शुरू कर दी है#
#समाजवादी पार्टी खेमे से मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद उषा वर्मा खुद को य फिर अपने बेटे प्रफुल्ल वर्मा के लिए साण्डी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट मांग रही हैं#
#भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उनसे कह दिया है कि आप लोकसभा का चुनाव लड़ती है इसलिए आपको विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा हां अगर आप चाहे तो आपके बेटे प्रफुल्ल वर्मा के नाम पर विचार किया जा सकता है#
#पूर्व सांसद उषा वर्मा की जेठानी पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी या खुद को टिकट देने या फिर अपने लड़के आकाश वर्मा के लिए गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट मांग रही हैं#
#शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बाबू खान अपने बेटे सरताज खान को भी पार्टी का टिकट दिलाने के इच्छुक हैं हालांकि वहां पर पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू का टिकट पूरी तरह से तय माना जा रहा है#
#संडीला विधानसभा क्षेत्र से रानी साहिबा रीता सिंह या तो स्वयं चुनाव लड़ना चाहती हैं या फिर अपने बेटे आनंद सिंह के लिए पार्टी के टिकट की फिर भी में जोर-शोर के साथ लामबंदी करती हुई दिखाई पड़ रही है , जबकि संडीला विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट के सबसे प्रबल दावेदार अभी तक डॉक्टर अश्वनी सिंह ही दिखाई पड़ रहा है#
#हरदोई: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शराफत अली खुद तो कभी पार्टी का टिकट पा नहीं पाए, लेकिन अब वह भी अपने लड़के मोहम्मद अयूब को विधानसभा टिकट दिए जाने के इच्छुक बताए जा रहे हैं#
#समाजवादी पार्टी खेमे से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी हाई कमान ने अभी किसी को भी स्पष्ट संकेत नहीं दिया है क्योंकि पार्टी नेतृत्वविधानसभा चुनाव 2027 की चुनावी रण बेरी बजने से पूर्व हरदोई में कुछ विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने को आशा भरी नजरों से देख रहा है#
#क्योंकि यदि ऐसा संभव हुआ तो समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को हरदोई जनपद की सभी आठों विधानसभा क्षेत्र में नए सिरे से उम्मीदवारों का चयन करना पड़ेगा और उनमें भी दूसरी पार्टी से आए हुए प्रभावशाली नेताओं/ विधायकों को प्रमुखता से टिकट दिए जाने की संभावनाएं जताए जा रही हैं#

No comments