Breaking News

#हरदोई:- कछौना- ब्लॉक व कोथावां को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग कई दशक से अपेक्षित है। तथा पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण बरसात के समय जल भराव होने के कारण पूरी तरह से आवागमन बंद#


#हरदोई:- कछौना- ब्लॉक व कोथावां को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग कई दशक से अपेक्षित है। तथा पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण बरसात के समय जल भराव होने के कारण पूरी तरह से आवागमन बंद#

#हरदोई: कछौना- ब्लॉक व कोथावां को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग कई दशक से अपेक्षित है। तथा पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण बरसात के समय जल भराव होने के कारण पूरी तरह से आवागमन बंद हो जाता है। इस ज्वलंत समस्या को कई वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत यादव ने क्षेत्रीय विधायक, सदस्य विधानसभा परिषद, सांसद, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत से मार्ग के निर्माण व पुलिया निर्माण की मांग की थी। यह ज्वलंत समस्या विकास खण्ड कछौना की ग्राम कोरिहाना हथौड़ा से ग्राम कमलापुर कोथावां को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। यह कच्चा मार्ग है जिसकी दूरी लगभग 1 किलोमीटर है। इस मार्ग से कोरिहाना, पूरब खेड़ा, हथौड़ा, कछौना, कमलापुर, रानीखेड़ा, अटवा , भदसेन, बिराहिमपुर, व फरेंदा, आदि मार्गो का आवागमन का प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे सड़कों में जल भराव हमेशा बना रहता है। इस मार्ग के मध्य बेहटा नाला पर पुलिया बनी है जो की काफी नीचे व क्षतिग्रस्त है। बरसात के समय पानी ऊपर से बहने लगता है। आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। जिसमें मरीज, वृद्धजनों को काफी मुसीबत होती है। लगातार कई वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत यादव ने सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई थी। लोक निर्माण विभाग बिलग्राम खंड 2 ने बताया यह मार्ग ग्राम कोरिहाना हथौड़ा से कमलापुर कोथावां सिंगल कनेक्टिविटी से आच्छादित है। वर्तमान में विभाग से किसी भी ग्राम को डबल कनेक्टिविटी से जोड़ने की कोई योजना नहीं है। ग्राम सभा हथौड़ा के अधिकारी सचिव ने बताया उक्त मार्ग का थोड़ा हिस्सा हथौड़ा ग्राम पंचायत में आता है ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत से कार्य कराया जाना संभव नहीं है। क्षेत्र पंचायत ने भी हाथ खड़े कर लिए। ऐसे में युवा जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार ने इस ज्वलंत मुद्दे को बोर्ड की बैठक में उठाया उनके प्रयास से ग्राम कोरिहाना से ग्राम कमलापुर तक को जोड़ने वाला मार्ग पक्का खड़ंजा दूरी 787 मी जिसकी लागत लगभग 15 लाख स्वीकृत हो गई है। यह निर्माण कार्य शुरू हो गया है। स्थानीय लोग सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत यादव व जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार के कदम की सराहना कर रहे हैं। कई दशक से अपेक्षित मार्ग को पक्का निर्माण मिला जिससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी#

No comments