Breaking News

#हरदोई:- मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के माध्यमिक विद्यालयों मे अध्ययनरत बालिकाओं ने पुलिस लाइन से अंबेडकर पार्क तक आयोजित रन फॉर एंपावरमेंट रैली में प्रतिभाग़ किया#

#हरदोई:- मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के माध्यमिक विद्यालयों मे अध्ययनरत बालिकाओं ने पुलिस लाइन से अंबेडकर पार्क तक आयोजित रन फॉर एंपावरमेंट रैली में प्रतिभाग़ किया#

#हरदोई: मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के माध्यमिक विद्यालयों मे अध्ययनरत बालिकाओं ने पुलिस लाइन से अंबेडकर पार्क तक आयोजित रन फॉर एंपावरमेंट रैली में प्रतिभाग़ किया उक्त रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरदोई एवं गंगा देवी इंटर कॉलेज हरदोई की लगभग 200 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग़ किया गया साथ ही जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में आज बालिकाओं को निकट के थाने का भ्रमण कराकर विभिन्न हेल्पलाइन नंबर एवं FIR आदि दर्ज करने के नियमों के बारे में जानकारी दी गई छात्रों को साइबर क्राइम एवं धोखाधड़ी से बचने के लिए विभिन्न जानकारियां एवं टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में भी बताया गया#

#उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं की पूर्ण सहभागिता रही#

#उक्त कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल जामू राजकीय ,हाई स्कूल भरखनी, राजकीय हाई स्कूल रउरा,पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खसरौल, राजकीय हाई स्कूल जयराजपुर, राजकीय हाई स्कूल भीठा महासिंह ,राजकीय हाई स्कूल भैंसरी, राजकीय हाई स्कूल टिकारी ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाली, राजकीय हाई स्कूल अंधर्रा, राजकीय हाई स्कूल लोधी, राजकीय हाई स्कूल सुमई, राजकीय हाई स्कूल रहीमपुर, पंत इंटर कॉलेज पाली, बाबा कन्हैयालाल सहारा पब्लिक इंटर कॉलेज हरदोई, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज हरदोई ,गंगा देवी इंटर कॉलेज हरदोई, विश्व बंधु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सांडी हरदोई, वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरदोई ,अटल बिहारी इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया#

No comments