#हरदोई:- स्वदेशी उत्पादों को अपनायें देश को आत्म निर्भर बनायें/ जेपीएस राठौर "सहकारिता मंत्री- उ०प्र०#
#हरदोई:- स्वदेशी उत्पादों को अपनायें देश को आत्म निर्भर बनायें/ जेपीएस राठौर "सहकारिता मंत्री- उ०प्र०#
#हरदोई: जिला उद्योग केन्द्र विभाग की ओर से स्थानीय शहीद उद्यान में यूपी ट्रेड शो की तर्ज पर 09 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित प्रदर्शनी, मेला का उद्घाटन मा0 सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री जेपीएस राठौर ने फीताकाट कर किया तथा खादी आदि विभागों द्वारा लगाये गये जनपद स्तर पर उत्पादित/निर्मित उत्पादो का अवलोकन किया#
#मेला में उद्योग विभाग के ओडीओपी, सीएम युवा, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, खादी तथा खादी ग्रामाद्योग, माटी कला, कृषि, उद्यान, खाद्य, यूपीसीडा, हथकरघा विभाग द्वारा भव्य स्टाल लगाये गये। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने ओडीओपी प्रशिक्षण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, सीएम युवा योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने उपस्थित लोगों से कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर स्वदेशी उत्पादों को अपनायें और जीएसटी दरों की कमी का लाभ उठाने के साथ देश को आत्म निर्भर बनायें। उन्होने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए हर भारतीय को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, डीसी मनरेगा, पीडी सहित अन्य अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता प्रितेष दीक्षित, डीपी सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे#










No comments