Breaking News

#हरदोई:- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. मन्नालाल वैद्य की 59 वीं पुण्यतिथि पर अरुणा पार्क में श्रद्धांजलि सभा/ डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है. न्यूज...


#हरदोई:- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. मन्नालाल वैद्य की 59 वीं पुण्यतिथि पर अरुणा पार्क में श्रद्धांजलि सभा/ डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है. न्यूज...

#हरदोई: की ऐतिहासिक धरती पर जन्मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पं. मन्नालाल वैद्य की पुण्यतिथि पर मंगलवार को अरुणा पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, पत्रकार, बुद्धिजीवी और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्र के इस वीर सपूत को नमन किया#

#मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा ने पं. मन्नालाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभा की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने की। वक्ताओं ने कहा कि पं. मन्नालाल वैद्य का नाम हरदोई ही नहीं बल्कि समूचे उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध डटकर संघर्ष किया और अपने साहस, निष्ठा व राष्ट्रभक्ति से नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। वक्ताओं ने यह भी कहा कि मन्ना लाल वैध न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि समाजसेवा, शिक्षा और जनजागरण के क्षेत्र में भी उनका योगदान अविस्मरणीय रहा। उन्होंने हमेशा लोगों को एकता, समानता और स्वावलंबन का संदेश दिया#

#वरिष्ठ पत्रकार विजय पांडे, संजय पांडे, देवेंद्र विक्रम सिंह, अजय कुशवाहा, अजय सिंह के.के. सिंह, बासु खन्ना, शशिभूषण शुक्ला ‘शोले’, भरत पांडेय, विवेक पांडेय, विश्वजीत पांडेय, सत्यजीत पांडेय, अक्षय पांडे श्याम किशोर मिश्र, विनय गौड़, सुनील पाठक, शैलेन्द्र सिंह, डॉ. प्रदीप चौहान, रितेश मिश्रा, रोहित मिश्रा आनंद गुप्ता हरिवंश सिंह, विमलेश राठौर,  एसपी सिंह मनोज पांडे कुलदीप ऋषि सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे#

#कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों पर चलते हुए समाज में राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना को जीवित रखेंगे। आए हुए सभी लोगों का पांडे परिवार ने आभार व्यक्त किया#

डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments