Breaking News

#हरदोई:- कोथावां- प्राचीन शिव मंदिर के नव निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन/ डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है. न्यूज...


#हरदोई:- कोथावां- प्राचीन शिव मंदिर के नव निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन/ डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है. न्यूज...

#हरदोई: कोथावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत महुआकोला में गांव के पूरब की ओर गोमती नदी किनारे प्राचीन शिव मंदिर के नव निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन नैमिष के बनगढ़ आश्रम प्रमुख संतोष दास खाकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वहीं स्थानीय कालिका देवी मंदिर पुजारी आचार्य अनुज शुक्ला, राम बली तिवारी ने भूमि पूजन कराया। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य के लिए स्थानीय लोगों सहित बेनीगंज पुलिस के महती योगदान से मंदिर निर्माण प्रारंभ किया गया है#

#भूमि पूजन कार्यक्रम में मंदिर संरक्षक द्रोण कुमार शुक्ला, मंदिर निर्माण सहयोगी समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रोहित वैश्य, स्वयंसेवक दुर्गा शरण वर्मा, सुरेश सोनी, जिला पंचायत सदस्य रमेश सिंह, गुड्डू सिंह, रिंकू त्रिवेदी, छुन्नी सिन्ह, अजय प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, दीपक शुक्ला, पंकज सिंह चौहान, संजीव सिंह, अभय सिंह, एस एन मिश्रा, प्रधान सत्यपाल वर्मा, नन्द किशोर मौर्या, ललित मौर्या, राजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, भूरे सिंह, अशोक सिंह, छोटकन सिंह, शिवनाथ कश्यप, विमला देवी, कृष्ण कुमार शुक्ला, संतोष मिश्रा, अरुणेश बाजपेई, सीपू त्रिवेदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे#

#डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments