#हरदोई:- 75 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ श्री देवी दयाल इंटर कॉलेज सुभानखेड़ा#
#हरदोई:- 75 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ श्री देवी दयाल इंटर कॉलेज सुभानखेड़ा#
#हरदोई: में मुख्य अतिथि श्री अशोक रावत सांसद मिश्रिख एवं श्री अवनीश कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ और साथ ही प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राम सुजान मिश्र , पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव श्री अवधेश त्रिपाठी , पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव श्री हंस राज कुशवाहा ,जिला क्रीड़ा सचिव राम दयाल मौजूद रहे , सांसद अशोक रावत ने उद्बोधन में कहा कि आज माध्यामिक विद्यालयों के जो छात्र एवं छात्राएं खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं वही कल आने वाले समय में हमारे देश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे ,श्री अवनीश कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत सरकार खेल के दायरे को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम और अन्य मूल भूत सुविधाएं मुहैया करा रही है इस प्रतियोगिता के अध्यक्षता कर रहे प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राम सुजान मिश्र ने सभी आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आयोजक प्रबंधक श्री तुलसीराम कनौजिया ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्रीड़ा सचिव श्री अवधेश त्रिपाठी एवं श्री शिवाकांत कुशवाहा ने किया, प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन श्री श्याम नारायण त्रिवेदी , श्री राम दयाल,श्री संजीव कुशवाहा, श्री रजनीश पाण्डेय, श्री अनुराग मिश्रा, श्री सरोज कुमार , श्री अतुल कुमार, श्री पंकज प्रताप सिंह, श्री अखिलेश कुमार सिंह,श्री नेहुल यादव, श्री वीरेंद्र यादव, श्री आदि ने की। इस अवसर पर माध्यामिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य डॉ राजेश तिवारी, श्री योगेन्द्र यादव,श्री हरिचंद्र गौतम,श्री रमाशंकर पाठक ,श्री मनोज कुमार, श्री ,श्री अमित वर्मा , श्री उदय प्रकाश, श्री अशोक कुमार, श्री रोहित कुमार, कनौजिया प्रतियोगिता में 55 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया#
#प्रथम दिवस पर हुई प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागीयों का विवरण इस प्रकार है। सब जूनियर बालक 600 मीटर दौड़#
#प्रथम - हिमांशु (दुर्गा प्रसाद इंटर कॉलेज खासौरा#
#द्वितीय - सचिन पाल(कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां#
#तृतीय- रोहित कुमार(भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज संडीला) सब जूनियर बालिका 600 मीटर दौड़#
#प्रथम - मोनी (जनता इंटर कॉलेज भरावन#
#द्वितीय - रजनी (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां#
#तृतीय- सोनी (छत्रपति इंटर कॉलेज हसनापुर (जूनियर बालक- (800 मीटर दौड़#
#प्रथम- अनिकेत सिंह (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां#
#द्वितीय - विकास पाल (पी बी आर इण्टर कॉलेज तेरवा गौसगंज#
#तृतीय- संदीप कुमार वर्मा (हत्याहरण इंटर कालेज, हत्याहरण#
#जूनियर बालिका- 800 मीटर दौड़#
#प्रथम - रेनू शुक्ला (अम्बिका बक्श इंटर कॉलेज पंडरवाकिला#
#द्वितीय - प्रिया यादव (श्री देवी दयाल इंटर कॉलेज सुभानखेड़ा#
#तृतीय- सुनैना (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां) सीनियर वर्ग बालक- (800 मीटर दौड़#
#प्रथम -निखिल यादव (आई आर इण्टर कॉलेज संडीला#
#द्वितीय - श्याम जी (सेठ बाबू राम भारती इंटर कॉलेज पाली#
#तृतीय- आकाश (सेठ बाबू राम भारती इंटर कॉलेज पाली#
#प्रथम - सोनाली देवी (अम्बिका बक्श इंटर कॉलेज पंडरवाकिला#
#द्वितीय - अनुष्का (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां#
#तृतीय - आशमा बानो (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां#
#गोला क्षेपण: प्रथम - शीतल देवी (बी एन इंटर कॉलेज भगवंत नगर मल्लावां#
#द्वितीय - नंदनी (बी एन इंटर कॉलेज भगवंत नगर मल्लावां#
#तृतीय - आकांक्षा सिंह (कोटपाल सिंह इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां#


No comments