#हरदोई:- कछौना- पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली कछौना का किया आकस्मिक निरीक्षण#
#हरदोई:- कछौना- पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली कछौना का किया आकस्मिक निरीक्षण#
#हरदोई: कछौना- नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार की रात कोतवाली कछौना का आकस्मिक निरीक्षण किया। संपूर्ण कोतवाली परिषर का निरीक्षण किया। साफ सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कोतवाली परिषद में कार्यालय, बन्दीगृह, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क व कार्यालय में अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिषर में लगे सीसीटीवी कैमरा का गहनता से निरीक्षण किया। कोतवाली परिषर में खड़े वाहनों को सही तरीके से रखने का निर्देश दिया। प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत को ध्यान से सुनना व पार्वती रसीद अवश्य देना व मौके पर पुलिस टीम भेज कर गुणवत्ता परक निस्तारण करना है। विद्यालय के पास शादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।सड़क सुरक्षा व यातायात का कड़ाई से पालन कराएं। अक्सर विद्यालय के समय बच्चे बसों की छत व लटक कर यात्रा करते हैं, इस पर विशेष ध्यान दें, कड़ाई से अंकुश लगाए। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें, कोई आसमाजिक तत्व झूठी अफवाह न फैला पाये, जिससे सामाजिक सौहार्द खराब न हो, अवैध कच्ची शराब, गांजा की बिक्री क्षेत्र में न हो, आमजनमानस में कानून के प्रति विश्वास व सुरक्षा की भावना हेतु कस्बा में भ्रमण कर सुरक्षा का भरोसा दिलाए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद रहीं#

No comments