Breaking News

#हरदोई:- प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना सहित अन्य योजनाओं के शुभारंभ पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वितीय में लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित#


#हरदोई:- प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना सहित अन्य योजनाओं के शुभारंभ पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वितीय में लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित#

#हरदोई: केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के तत्वावधान में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई–द्वितीय में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, पल्सेज मिशन तथा अन्य कृषि एवं संबद्ध योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नवीन कृषि योजनाओं, तकनीकी नवाचारों और आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में सशक्त बनाना रहा#

#नई दिल्ली स्थित एन.ए.एस.सी. कॉम्प्लेक्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजनाओं का राष्ट्रीय शुभारंभ किया गया, जिसका सीधा प्रसारण केवीके परिसर में किया गया। जिलेभर से 350 से अधिक किसान, महिला किसान, जनप्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक, स्वयं सहायता समूह एवं स्थानीय नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए#

#कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत उद्बोधन से हुई, जिसमें डॉ. पंकज नौटियाल ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के उद्देश्य, क्रियान्वयन व किसानों को होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र के निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में केवीके किसानों की आय वृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रहा है#

#इसके पश्चात रबी फसलों की उन्नत तकनीकों पर तकनीकी सत्र हुआ। किसानों को पोषक तत्व प्रबंधन, जल संरक्षण और मृदा स्वास्थ्य सुधार की वैज्ञानिक जानकारी दी गई। इनपुट वितरण कार्यक्रम में चयनित किसानों को बीज एवं कृषि सामग्रियाँ प्रदान की गईं#

#प्राकृतिक खेती पर विशेष सत्र में जैविक खाद, कीट प्रबंधन और लागत घटाने की तकनीकों की जानकारी दी गई। दोपहर बाद तिलहनी फसलों की उन्नत तकनीक एवं सरकारी सहायता योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। किसानों को राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली, किसान शिकायत निवारण पोर्टल, जीएसटी रियायतें तथा केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी भी दी गई#

#कार्यक्रम के अंत में उपस्थित किसानों ने केवीके की प्रदर्शन इकाइयों और मॉडल प्राकृतिक खेती फार्म का भ्रमण किया। वैज्ञानिकों ने फसल प्रदर्शन, मृदा-जल संरक्षण तकनीक और आधुनिक उपकरणों के उपयोग का प्रदर्शन किया#

#समापन सत्र में डॉ. अंजली साहू ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और किसानों के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन डॉ. मोहित सिंह ने किया। कार्यक्रम की सफलता में डॉ. त्रिलोकी सिंह, डॉ. त्रिलोक नाथ राय, सुश्री थांगा अनूस्या सहित केवीके टीम, कृषि विभाग के अधिकारी व महिला किसान समूहों का महत्वपूर्ण योगदान रहा#

#यह कार्यक्रम किसानों की सक्रिय भागीदारी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति और विभागीय सहयोग से अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ#

___________________________________

#हरदोई:- संडीला- कोतवाली में शांति व्यवस्था बैठक सम्पन्न, दीपावली, भैया दूज व झाड़ी शाह उर्स मेले पर शांति, सौहार्द और भाईचारे की अपील#

#हरदोई: संडीला- आगामी दीपावली, भैया दूज एवं संडीला के ऐतिहासिक झाड़ी शाह उर्स मेले के शांतिपूर्ण एवं सकुशल आयोजन को लेकर शनिवार को संडीला कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी संडीला नारायणी भाटिया एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की#

#एसडीएम नारायणी भाटिया ने कहा कि त्योहारों पर शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी धर्मों के लोग परंपरागत गंगा-जमुनी संस्कृति को जीवंत रखें। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना केवल प्रशासन नहीं बल्कि सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है#

#सीओ संतोष कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि खुराफाती तत्वों या सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। झाड़ी शाह मेले में  सभी कार्यक्रमों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और मेले परिसर में  सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे  ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके#

#संडीला कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि सभी जुलूसों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए विशेष सेल गठित किया गया है, जो हर गतिविधि पर निगाह रखेगा#

#बैठक में तहसीलदार, एसडीओ बिजली विभाग, नगर पालिका प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सभासद, दोनों समुदायों के धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक व मेला अध्यक्ष मो. शाहनवाज आलम मौजूद रहे। मेला समिति द्वारा रखी गई मांगों को अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना और समाधान का आश्वासन दिया#

#उप जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि  अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं नगर पालिका को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये#

#बैठक में हसन मक्की, सभासद अजय द्विवेदी,अबू तालिब, सोनू, बस अड्डा चौकी इंचार्ज के.के यादव, कस्बा प्रभारी सुरेंद्र  सिंह यादब, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे#

No comments