#हरदोई:- सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुए समस्त भूमि कब्जा मुक्त करायें/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुए समस्त भूमि कब्जा मुक्त करायें/ जिलाधिकारी#
#गरीब एवं असहायों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें/ अनुनय झा#
#सरकारी एवं गरीबों की भूमि अवैध कब्जा मुक्त कराने में राजस्व टीम का सहयोग करें/ एसपी#
#दंबग, अपराधी, आराजक तत्वों एवं भूमाफियों की गतिविधियों पर नजर रखें/ अशोक मीणा#
#तहसील सवायजपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने सरकारी एवं गरीबों व असहाय लोगों की भूमि पर अवैध कब्जो की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व विभाग के कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुए समस्त भूमि कब्जा मुक्त करायें#
#जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश में हर वर्ग के लोगों को न्याय मिले और गरीब एवं असहाय लोगों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये, इसलिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गांव-गांव चौपाल आदि के माध्यम से गांव एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और उनका आपसी सुलह-समझौते के आधार पर गांव में ही निस्तारण करें। राशन वितरण संबंधी शिकायतों के संबंध में डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन वितरण में अनियमितता करने वालें कोटेदारों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुए कोटा निरस्त की कार्यवाही तथा पेंशन प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है उनका सत्यापन कराकर पात्र व्यक्तियों की पेंशन पुनः बहाल करायें। विद्युत विभाग की शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के साथ लोकल फाल्ट एवं खराब ट्रास्फरमार समय पर ठीक करायें और नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार करायें#
#सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त कराने में राजस्व टीम का सहयोग करें और ग्रामीण क्षेत्र के दंबग, अपराधी, आराजक तत्वों एवं भूमाफियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रात्रि गस्त तेज करायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, ईओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष तथा शिकायतकर्ता आदि उपस्थित रहें#

No comments