Breaking News

#हरदोई:- पाली- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पैसे दो तब होगा इलाज#


#हरदोई:- पाली- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पैसे दो तब होगा इलाज# 

#हरदोई: पाली- बीजेपी के शासन मे भृष्टाचार आज अपने चरम पर पहुंच चुका है अधिकारी हो या कर्मचारी सभी की बीजेपी मौज है सब जानते है कुछ भी करो ऊपर बैठे अधिकारी सब संभाल लेंगे मरीज मरते है तो मरने दो अपनी दलाली चलनी चाहिये ऐसा ही एक मामला है वार्ड आया द्वारा पैसे मांगने व मरीज के साथ अभद्रता करने का लगा आरोप पीड़ित महिला खुसबू पत्नी रजनीश निवासी नादखेडा 16 सितम्बर को अपनी जाँच कराने के लिए आशा बहु राममूर्ति के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली गई थी जहाँ पर डा० मालती ने आयरन इंजेक्शन लगाने के लिए वार्ड आया से बोला था लेकिन निर्मला वार्ड आया ने 100 रु खुशबू से इंजेक्शन लगवाई के मांगें और न देने पर अभद्रता की और पुरे दिन अस्पताल मे रोक रखा 19 सितंबर को जब खुशबू पुनः जांच हेतु अस्पताल आई तो फिर से निर्मला वार्ड आया द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया तथा मारपीट पीड़ित का कहना है की निर्मला वार्ड आया कहती है अगर इलाज करवाना तो रुपये देने होंगे यहाँ जितन#

No comments