#जालौन:- रामपुरा- दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल#
#जालौन:- रामपुरा- दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल#
#पुलिस अधीक्षक ने की पुरस्कार की घोषणा#
#जालौन: रामपुरा- थाना पुलिस ने मंगलवार की रात एक बड़ी सफलता हासिल की। दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मौके से तमंचे, कारतूस, नगदी और मोटरसाइकिल बरामद की गई है#
#घटना मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे की है। थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ टीहर रोड नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर नहर की पटरी की ओर भागने लगे, लेकिन बाइक फिसल जाने से गिर पड़े। पुलिस ने जब उन्हें ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश प्रमोद पुत्र महताब दोहरे निवासी ग्राम बान, थाना मंगलपुर, जिला कानपुर देहात (उम्र 32 वर्ष) के पैर में गोली लगी। उसका साथी जय सिंह पुत्र छविनाथ निवासी ग्राम गहेसर, थाना दिबियापुर, जिला औरैया (उम्र 22 वर्ष) ने आत्मसमर्पण कर दिया । घायल बदमाश के प्राण रक्षार्थ उपचार के लिए सीएचसी रामपुरा भेजा गया जहां से उसे उरई रेफर कर दिया गया#
#पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घायल अपराधी पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाशों ने 26 सितंबर 2025 को थाना रामपुरा के सामने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर साइकिल सवार एक वृद्ध से लगभग ₹40,000 की छिनैती की थी। बताया जाता है कि मंगलवार को उक्त दोनों अपराधी जालौन नगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन एसओजी प्रभारी वरुण चाहर के द्वारा की जा रही निगेहबानी एवं पीछा करने से यह घटना को अंजाम नहीं दे सके इसी के परिणाम स्वरूप रामपुरा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मौके से पुलिस ने दो अदद अवैध तमंचा .315 बोर,दो जिंदा कारतूस,दो खोखा कारतूस,₹10,500 नकद,एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है#
#पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह और उनकी टीम को ₹25,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है#

No comments