Breaking News

#हरदोई:- कछौना- विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में जर्ज़र अवस्था में पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों का सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन कायाकल्प के अंतर्गत जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया#


#हरदोई:- कछौना- विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में जर्ज़र अवस्था में पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों का सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन कायाकल्प के अंतर्गत जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया#


#हरदोई:- कछौना- विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में जर्ज़र अवस्था में पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों का सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन कायाकल्प के अंतर्गत जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया#

#विकासखंड कछौना के ग्राम सभा में महरी, गोठवा, व तेरवा गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण फीता काटकर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व विधान परिषद सदस्य एवं सभापति याचिका समिति अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया#

#इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण अंचलों में कुपोषण मिटाने व मातृ शिशु स्वास्थ्य सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों व कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका है#

#सदस्य विधान परिषद व सभापति ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण विकास और जनकल्याण है, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जोड़ने का प्रयास है! इन केंद्रों के सशक्त होने से गांवों का भविष्य और उज्जवल होगा#

#इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य (भाजयुमो) व ब्लॉक प्रमुख प्रति. संचित अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र, प्रधान आशीष कुमार मो. मुख्तार, शिरीष मिश्रा, गौतम कनौजिया, मोहम्मद नसीम, बबलू सिंह, मदन मिश्रा, अवधेश गुप्ता, सहित कई पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे#

No comments