#हरदोई:- सरदार पटेल और भगतसिंह /कांग्रेस सांसद की टिप्पणी का महत्व नहीं#
#हरदोई:- सरदार पटेल और भगतसिंह /कांग्रेस सांसद की टिप्पणी का महत्व नहीं#
#सरदार पटेल और भगतसिंह का देश के लिए अप्रतिम योगदान#
#कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान पर मंत्री असीम अरुण का पलटवार#
#सपा के गाने पर किया तंज कहा सपा ने अपने कार्यकाल में किया सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार#
#उन्होंने गाना बनाया था काम बोलता है,जनता को नही दिखा काम#
#2027 में जनता फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही#
#भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान बोले मंत्री असीम अरुण#
#सरदार पटेल की जयंती पर एक माह तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मंत्री ने की थी प्रेस कांफ्रेंस#
हरदोई: जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता की और कांग्रेस सांसद के बयान पर पलटवार किया तो सपा के गाने को लेकर तंज कसा।उन्होंने कहाकि कांग्रेस सांसद के बयान का कोई महत्व नही जबकि सपा ने अपनी सरकार की सभी योजनाओं में भ्रस्टाचार किया है।मंत्री सरदार पटेल जयंती पर आगामी राष्ट्रव्यापी पदयात्रा कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रमों को लेकर पत्रकारों से वार्ता करने पहुंचे थे..।

No comments