Breaking News

#हरदोई:- योजना ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करायें/ अनुनय झा#

#हरदोई:- योजना ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करायें/ अनुनय झा#

#हरदोई: जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्टेट में आहूत की गयी। बैठक में डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार जन योजना अभियान का आयोजन ग्रामों में कराये तथा कराये कार्यक्रमों आदि को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करायें#

#उन्होने कहा कि वार्षिक कार्य योजना के स्थानीयकरण की दिशा में 09 विषयगत दृष्टिगत थीम गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्म निर्भर बुनियादी ढ़ाचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशसन युक्त गांव तथा महिला हितैषाी गांव पर आधारित कार्य योजना ग्राम स्तरीय र्काकर्ताओं की उपस्थिति में जन सहभागिता का सहयोग लेकर 31 अक्टूबर 2025 के मध्य तैयार कराकर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, सीबीओ अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहें#

No comments