Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी ने किया आज कोषागार का अर्द्ववार्षिक निरीक्षण#


#हरदोई:- जिलाधिकारी ने किया आज कोषागार का अर्द्ववार्षिक निरीक्षण#

#हरदोई: जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज कोषागार के अर्द्ववार्षिक निरीक्षण के दौरान डबल एवं सिंगल लॉक में उपलब्ध स्टाम्प पेपर व कैश आदि के अभिलेखों व अवशेषों की जानकारी ली तथा अतिरिक्त मजिस्टेट अरूणिमा श्रीवास्तव को निर्देश दिये पूर्व परीक्षाओं के रखें शेष प्रश्न पत्रों आदि का निस्तारण करायें। उन्होने वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग द्विवेदी से कहा कि सिंगल एवं डबल लॉक में रखें सभी स्टाम्प पेपर आदि का नियमित स्वयं संज्ञान लें#

No comments