Breaking News

#मैनपुरी:- रामलीला कमेटी का सम्मान होना सुखद संदेश/ सोवरन सिंह यादव#


#मैनपुरी:- रामलीला कमेटी का सम्मान होना सुखद संदेश/ सोवरन सिंह यादव#

ब्यूरो- रामकिशोर वर्मा खोज जारी है. न्यूज...

मैनपुरी: करहल- तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सहन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं कलाकारों को पुरुस्कृत किया गया#

#मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सोबरन सिंह यादव ने कहा कि#

#ग्रामीण अंचल में होने बाली श्रीं रामलीला आज भी मर्यादाओं को श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत कर रही है ग्राम सहन में श्री रामलीला का आयोजन कर पदाधिकारियों ने सराहनीय प्रशंसनीय अनुकरणीय कार्य किया है पदाधिकारियों एवं कलाकारों को सम्मानित किया जाना हम सब के लिए सुखद अनुभूति है समय समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए#

#अध्यक्ष विजयपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिवर्ष ग्राम सहन मे श्री रामलीला हम सब के लिए गौरव की बात है इस परम्परा को बनाये रखने के लिए समय समय पर सभी लोगों को तन-मन-धन के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए#

#इस दौरान रामलीला कमेटी द्वारा लेखा जोखा प्रस्तुत किया है मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोवरन सिंह यादव ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व स्थानीय कलाकारों को सम्मानित किया गया#

#इस दौरान अध्यक्ष विजय पाल सिंह चौहान उदय राज सिंह चौहान रामूचौहान सतेंद्र सिंह भदौरिया सोनू भदौरिया राकेश कुमार रनधीर सिंह रण विजय सिंह मनोज कुमार सहित ग्राम पंचायत सहन के ग्रामीण मौजूद रहे#

ब्यूरो: रामकिशोर वर्मा- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments