#मैनपुरी:- करहल में सपा राष्ट्रीय सचिव का हुआ अभूतपूर्व स्वागत/ सम्मानित किये गये बिजय कुमार जाटव#
#मैनपुरी:- करहल में सपा राष्ट्रीय सचिव का हुआ अभूतपूर्व स्वागत/ सम्मानित किये गये बिजय कुमार जाटव#
ब्यूरो: रामकिशोर वर्मा- खोज जारी है. न्यूज
#मैनपुरी पहुंचे समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर बाहिनी के नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव बिजय कुमार जाटव आज जनपद मैनपुरी पहुंचे है जहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत हुआ है#
#कस्वा करहल के रोहित पैलेस में शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया जिससे नव राष्ट्रीय सचिव विजम कुमार जाटब को फ़ूल मालाऐं पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया#
#पू्र्व विधायक अनिल यादव ने कहा कि कहा कि समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर बाहिनी पूरे प्रदेश में अलख जगाने में जुटी है जो एक अच्छा सन्देश है ऐसे में नव राष्ट्रीय सचिव अपनी नयी जिम्मेदारी के साथ समाजवादी पार्टी के लिए एक मजबूत वातावरण तैयार करे#
#सपा ब्लाक प्रभारी ब्रजकुमार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव ही दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यको के हितों में ध्यान रखकर काम किया है ऐसे में विजय कुमार जाटव को एक बार महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना हम सब के लिए गौरव की बात है#
#रिटायर्ड एडीओ महेश बाबू ने कहा कि अम्बेडकर जी ने सदैव दलितों पीड़ितो शोषितो बचितो के न्याय और सम्मान के लिए संघर्ष किया गया ऐसे में नव राष्ट्रीय सचिव बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी को और मजबूत करने का काम करें#
#सपा राष्ट्रीय सचिव बिजय कुमार जाटव ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने में पूरी मेहनत से काम कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करुंगा#
#प्रधान सुरेश बाबू यादव ने कहा कि लगनशील विजय कुमार जाटव को नयी जिम्मेदारी मिलना सुखद है#
#अभिनन्दन कार्यक्रम में नव निर्वाचित राष्ट्रीय सचिव बिजय कुमार जाटव को फूल मालाएं पटका शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया#
#इस दौरान अध्यापक भारत सिंह यादव ,मुख्य न्यासी जितेंद्र यादव (डिंपल), सत्य प्रकाश यादव एडवोकेट , इंद्रपाल सिंह यादव , पूर्व सभासद मोहम्मद आजम खान ,उदयवीर सिंह महेश बाबू सभासद नितिन चक राजा , लालू यादव , डालर बाबू बाल्मीकि ,राम रतन यादव ,सभासद अंकित यादव आदि तमाम लोग मौजूद दिखे#
ब्यूरो: रामकिशोर वर्मा- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments