Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- बाबा मैरिज हाल मे बायर क्राफ्ट साइंस ने की किसान गोष्ठी#


#हरदोई:- पिहानी- बाबा मैरिज हाल मे बायर क्राफ्ट साइंस ने की किसान गोष्ठी#


#हरदोई:- पिहानी-  बाबा मैरिज हाल मे बायर क्राफ्ट साइंस ने की किसान गोष्ठी#

#हरदोई: पिहानी-  कस्बे के शाहाबाद तिराहे पर बाबा मैरिज हाल में शर्मा खाद की तरफ से वायर क्राफ्ट साइंस ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमे, Md team भानु प्रताप सिंह व टेरिटरी मैनेजर आदित्य सिंह ने प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुएकहा कि#

#गेहूं के मामा (गुल्ली-डंडा) और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए बायर के अंब्रिवा (Ambriva) खरपतवारनाशी की सिफारिश की जाती है, क्योंकि यह गेहूं की फसल के लिए एक नया और प्रभावी खरपतवारनाशी है। इसके अलावा, बायर का सेनकोर (Sencor) भी प्रभावी है जो चौड़ी पत्ती और कुछ घास वाले खरपतवारों को नियंत्रित करता है। वायर क्राफ्ट साइंस की दवाओ के विषय में अवगत कराया। भानु प्रताप ने किसानों को बताया कि बायर क्रॉप साइंस किसानों के लिए कृषक दबाव को कम करने हेतु कई उत्पादों की पेशकश करती है, जैसे कीटनाशक (जैसे, कॉन्फिडोर, फेम), कवकनाशी (जैसे, नेटिवो, असरबो), और बायोस्टिमुलेंट (जैसे, एम्बिशन)। ये उत्पाद विभिन्न कीटों (जैसे, रस चूसने वाले कीट, तना छेदक) और बीमारियों (जैसे, फफूंदी) को नियंत्रित करने, फसल की उपज और दक्षता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।उन्होंने बताया कि गेहूं के लिए बायर वायर क्राफ्ट की दवाएं खरपतवार नियंत्रण के लिए बायर अटलांटिस शाकनाशी और कीटों और बीमारियों के नियंत्रण के लिए बायर नेटिवो और बायर रीजेंट अल्ट्रा हैं। अन्य दवाएं, जैसे कि खरपतवारनाशक बायर सेनकोर और फूल- फल बढ़ाने वाला बायर प्लानोफिक्स, भी उपलब्ध हैं। महिंदर लाल शर्मा, जोगराज सिंह, दीपक शर्मा, छिंदा सिंह, क़ासिम ख़ान, आशीष श्रीवास्तव, आनंदप्रकाश मिश्रा, जगदीप सिंह,हैप्पी सिंह,जनरैल शर्मा, सरवन शर्मा, सतविंदर, बब्लू पाल सिंह दानिश किरमानी शहीद कई प्रगतिशील किसान मौजूद रहे#

No comments