#दिल्ली:- भगवान कृष्ण ने दी थी कालिया नाग को काले पानी की सजा: अवधेश शास्त्री/ भागवत कथा में झूम रहे श्रोता#
#दिल्ली:- भगवान कृष्ण ने दी थी कालिया नाग को काले पानी की सजा: अवधेश शास्त्री/ भागवत कथा में झूम रहे श्रोता#
#हरदोई: नगर के बिलग्राम रोड स्थित मोहल्ला प्रेम नगर में भागवत कथा में भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया कथावाचक अवधेश शास्त्री के द्वारा कालिया नाग का प्रसंग तथा गोवर्धन पर्वत के बहाने इंद्र के मान मर्दन का भी प्रसंग श्रोताओं को सुनाया । कथा के दौरान श्रोता भाव विभोर दिखे कथा में अवधेश शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से भगवान कृष्ण ने कालिया नाग का मान मर्दन करते हुए उसे यमुना जी को छोड़ने के लिए विवश किया तथा इसकी पत्नियों के कहने पर उसे जीवन दान दिया यह दर्शाता है की सबसे पहले भगवान कृष्ण ने काले पानी की सजा कालिया नाग को दी थी उन्होंने गोवर्धन पर्वत का भी विस्तृत जिक्र करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने किस तरह से गोवर्धन पर्वत का मान बढ़ाया और इंद्र का अभिमान चूर-चूर किया इससे यह स्पष्ट है की प्रभु किसी का अभिमान नष्ट करने में देर नहीं लगाते कथावाचक श्री शास्त्री ने वाद्य यंत्रों की ध्वनि पर गुरु वंदना भी प्रस्तुत की कथा के आयोजक सेवानिवृत शिक्षक मुंशी लाल यादव शिक्षक देवेंद्र यादव तथा इंजीनियर विवेक यादव रहे। यजमान की भूमिका सपत्नीक मुंशी लाल यादव ने निभाई#
____________________________________
#दिल्ली:- सोना 01.30 लाख के नए शिखर पर पहुंचा#
#दिल्ली: धनतेरस से पहले भारी खरीदारी के कारण मंगलवार को दिल्ली में #सोने की कीमतें 2,850 रुपये बढ़कर पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गईं#
#चांदी भी 6,000 रुपये के उछाल के साथ 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमतों में लगातार पांचवें दिन तेज रही। पिछले बाजार सत्र में यह 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी#
____________________________________
#झांसी:- के तत्कालीन जेलर, 02 डिप्टी जेलर पर कार्रवाई तय#
#झांसी: एक वर्ष पूर्व बंदी द्वारा जेल में आत्महत्या करने के मामले की जांच पूरी हो गई है। मुख्य न्यायाधीश किशोर बोर्ड झांसी द्वारा साझा की गई 34 पन्नों की जांच रिपोर्ट में झांसी जेल के तत्कालीन जेलर कस्तूरी लाल, डिप्टी जेलर रामनाथ मिश्रा, डिप्टी जेलर जगवीर सिंह चौहान पर राइटर (बैरक इंचार्ज) से पैसे लेने के साथ ही प्रताड़ित और आत्महत्या को उकसाने के आरोप लगे हैं#
#जेल प्रशासन द्वारा राइटर बनाने के लिए बंदियों से पैसे लेने और मारपीट करने जैसे आरोप भी सामने आए हैं#
#रिपोर्ट के बाद इन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। यह रिपोर्ट मंगलवार को जेल अधीक्षक विनोद कुमार को सौंपी गई है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस रिपोर्ट के बाद शासन को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है#

No comments