Breaking News

#मैनपुरी:- मरघट भूमि को दबंगों से मुक्त की उठी आवाज़#


#मैनपुरी:- मरघट भूमि को दबंगों से मुक्त की उठी आवाज़#

#मैनपुरी: करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्हेरी के मजरा असपुरा में सार्वजनिक मरघट की भूमि पर दबंगों ने कब्जा किया है#

#दबंगई के बल पर मरघट की गाटा संख्या 266/0.149 भूमि पर अबैध कब्जा कर खेती की जा रही है जिसके चलते कई हजारों रुपए का धन लाभ उठाया जा रहा है#

#सामाजिक लोगों द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग ने दबंगई दिखाई है मरघट की जमीन खाली करने के नाम पर दबंग गाली गलौज कर झगड़ा करने पर आमदा हुए हैं#

#सामाजिक कार्यकर्ता हरकेश कुमार निवासी नगला प्रेमी (कुम्हेरी) ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है शिकायत पत्र में मरघट भूमि की पुलिस मौजूदगी में पैमाइश कराकर दबंगों से मुक्त कराये जाने की गुहार लगाई है उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं शिकायत पत्र में दबंग नारायण पुत्र जोर सिंह पर शमशान भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है#

No comments