Breaking News

#हरदोई:- मिशनशक्ति- छात्राओं को पुलिस टीम नें किया जागरूक#


#हरदोई:- मिशनशक्ति- छात्राओं को पुलिस टीम नें किया जागरूक#

#हरदोई: मिशन शक्ति के फेज-5 अभियान के तहत आज अनिल पब्लिक स्कूल टड़ियावा में अध्ययनरात बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के बारे में बताया गया। थाना टड़ियावा के उप निरीक्षक अभिषेक कुमार, महिला कांस्टेबल चारु शुक्ला, कांस्टेबल मोहित नें जागरूकता अभियान में बेटियों को हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, व 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि कहीं भी आपात परिस्थिति में या खुद की सुरक्षा के लिए उपरोक्त हेल्पलाइन लाइन नंबर से त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान छात्राओं नें पुलिस टीम से कई और सवाल किए जिसका संतोषजनक उत्तर पाकर उन्होंने सरकार के मिशन शक्ति अभियान की सराहना की#

No comments