Breaking News

#बरेली:- लिव इन में रह रही पूजा नें फाँसी लगाकर दे दी जान#


#बरेली:- लिव इन में रह रही पूजा नें फाँसी लगाकर दे दी जान#

#बरेली: के किला थाना क्षेत्र में पिछले 02 माह से बॉयफ्रेंड संग लिव-इन मे रह रही #दिल्ली की रहने वाली पूजा नाम की युवती ने सुसाइड नोट लिखकर मौत को गले लगा लिया। 28 वर्ष की पूजा मिश्रा की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। बॉयफ्रेंड आलोक लापता है#

#पूजा ने लिखा.. आलोक उस पर शक करता था। मैं अपनी बेगुनाही का सबूत देते देते थक गई थी.. क्या करती?? हालांकि उसने अपनी मौत के लिए प्रेमी आलोक को जिम्मेदार नहीं ठहराया! पुलिस मामले की जाँच कर रही है#

No comments