#हरदोई:- पिहानी- मुस्लिमों को जोड़ने में जुटी बसपा#
#हरदोई:- पिहानी- मुस्लिमों को जोड़ने में जुटी बसपा#
#हरदोई: पिहानी- विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बसपा मुस्लिम मतदाताओं को जोड़ने में जुट गई है। इसके तहत विधानसभान क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर गांव में हुई पार्टी के बसपा नेता सर्वेश जन सेवा ने कहा कि अल्पसंख्यकों का हित बसपा में ही सुरक्षित है। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज का हित बसपा में ही सुरक्षित है। बसपा ही मुस्लिम समाज के विकास के लिए ध्यान देती है। चुनाव के ओर बेहतर परिणाम के लिए कार्यकर्ताओं को न केवल अभी तैयारियों में जुटना होगा, बल्कि एकजुट होकर चुनाव को लेकर रणनीति बनाकर कार्य करने की जरूरत है। सर्वेश जनसेवा ने कहा कि वर्तमान समय में एकजुटता ही जीत का सबसे बड़ा मंत्र है। मुस्लिम समाज के लोगों को बसपा से जुड़ने के लिए आह्वान भी किया और उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रही सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक है। कहा कि आमागी चुनाव में बसपा के लिए मुद्दे खुले हैं। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह पार्टी की जीत के लिए कार्य शुरू करें। 9 अक्टूबर की रैली को सफल बनाएंगे। इंद्रपाल गौतम, रामसेवक वर्मा, मित्र पाल, अमित कुमार गौतम, प्रेमचंद, गंगाराम, शशि मोहन, आयोजक मोहम्मद दानिश अली, सहीम खान, वसीम खान, शकील, शादाब, स्माइल, शरीफ प्रमोद सहगल, राजेंद्र प्रसाद, मनोज जनसेवा, अमीर हसन, इस्माईल बेग, शादाब, फहीम खान, दानिश आज सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे#

No comments