#हरदोई:- रामलीला चौक : चौदह वर्ष बाद भाई राम-भरत का मार्मिक मिलन देख दर्शक हुए भावविभोर#
#हरदोई:- रामलीला चौक : चौदह वर्ष बाद भाई राम-भरत का मार्मिक मिलन देख दर्शक हुए भावविभोर#
#हरदोई: लंकापति रावण का वध कर चौदह वर्ष का वनवास पूर्ण कर प्रभु श्री राम के अयोध्या लौटने और उनके छोटे भाई भरत से हुए हृदयस्पर्शी मिलन का दृश्य देख शाहाबाद के दर्शक भावविभोर हो उठे। श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक के तत्वावधान में आयोजित भरत मिलाप के नाट्य अभिनय और भव्य शोभायात्रा ने पूरे नगर को राममय कर दिया#
#रामलीला चौक में हुए इस मार्मिक मिलन प्रसंग में जैसे ही चौदह वर्ष के विरह के बाद भाई राम और भरत का परस्पर मिलन हुआ, मंच पर आँसू छलक उठे और यह दृश्य देख सड़कों पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं की आँखें भी सजल हो गईं। इस दौरान राम भक्तों के 'जय श्री राम' के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस ऐतिहासिक भरत मिलाप शोभायात्रा के दर्शनों के लिए सड़कों पर आधी रात तक दर्शनार्थियों की भारी भीड़ बनी रही#
#यह पारंपरिक और ऐतिहासिक शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पालिका के सामने से हुआ। मेला संरक्षक डॉ. मुरारी लाल गुप्ता, संजय मिश्रा और मेला पदाधिकारियों ने आरती पूजन कर यात्रा को आगे बढ़ाया। दर्जनों मनभावन झाँकियों और सुसज्जित रथों के साथ यह भव्य शोभायात्रा पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुए मोहल्ला चौक स्थित सिद्ध भोले बाबा मंदिर के निकट पहुँची, जहाँ प्रभु श्री राम का उनके परम प्रिय भाई भरत से चिरप्रतीक्षित मिलन संपन्न हुआ। यह अद्भुत प्रेम और त्याग का दृश्य देख हर श्रद्धालु का हृदय द्रवित हो गया#
#शोभायात्रा में नाग-नागिन का नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा का जगह-जगह नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया#
#भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ओमर वैश्य महासभा के महामंत्री शिवकुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता (मंगू), मेला संस्थापक राजेश बाबू वर्मा सहित गणमान्यों ने आरती-पूजन के बाद मंच से मेला कमेटी का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत, शोभायात्रा पुनः बैंक ऑफ इंडिया से डाकखाना, बाला जी मंदिर होते हुए सरदार गंज पुलिस चौकी पहुँची, जहाँ इस वर्ष की शोभायात्रा के साथ समापन किया गया#
#भरत मिलाप मंच से मेलाध्यक्ष उमेश गुप्ता, महामंत्री वासू वर्मा द्वारा कमेटी में महती भूमिका निभाने वाले रमेश चन्द्र सैनी, राहुल , अम्बरीश द्विवेदी, राजीव गुप्ता, राजेन्द्र रस्तोगी (बाबा), रामचन्द्र गुप्ता (गुड्डू), देवेन्द्र गुप्ता (गुड्डू), पवन श्रीवास्तव, वर्षों से रावण पुतला बनाने वाले मोहम्मद रईस सहित मेला कमेटी के सभी स्वजनो को सम्मानित किया गया#
No comments