Breaking News

#हरदोई:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की वार्षिक बैठक AGM का आयोजन एम पी मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई/ अध्यक्ष राहुल सिंह#


#हरदोई:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की वार्षिक बैठक AGM का आयोजन एम पी मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई/ अध्यक्ष राहुल सिंह#


#हरदोई:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की वार्षिक बैठक AGM का आयोजन एम पी मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई/ अध्यक्ष राहुल सिंह#


#हरदोई:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की वार्षिक बैठक AGM का आयोजन एम पी मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई/ अध्यक्ष राहुल सिंह#


#हरदोई:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की वार्षिक बैठक AGM का आयोजन एम पी मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई/ अध्यक्ष राहुल सिंह#

#हरदोई: की वार्षिक बैठक AGM का आयोजन एम पी मैरिज लॉन हरदोई में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री जे बी सिंह चौहान जी राष्ट्रीय सह सचिव एवं महासचिव अवध प्रांत ,विशिष्ट अतिथि कैप्टन बी एस कन्याल  संपर्क प्रमुख अवध प्रांत, श्री सचिन जी संघ करवाह हरदोई, श्रीमती अलका गुप्ता जी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा श्रीमती डॉली निगम प्रधानाध्यापक अर्चिता इंटरनेशनल स्कूल हरदोई एवं अमित निगम जी उपस्थित रहे, सर्वप्रथम अतिथियों का जिला अध्यक्ष राहुल फौजी ने स्वागत किया एवं अतिथियों द्वारा भारत माता एवं सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर दीप प्रचलित कर माल्यार्पण किया गया, वंदे मातरम गीत तथा संगठन गीत सभी ने गया, जिले के पूर्व सैनिकों ने सभी अतिथियों का बुक्के ,माला, साल , पटका ,बैच के साथ सम्मान किया, तथा भा ज पा महिला अध्यक्ष अलका गुप्ता एवं डोली निगम द्वारा  मातृ शक्ति संगठन का प्रादुर्भाव किया गया, जिसमें  सैनिकों की पत्नियों को  मातृ शक्ति संगठन में विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष पुष्पा देवी को, उपाध्यक्ष मीनू देवी को ,उपाध्यक्ष पूजा सिंह, महामंत्री के पद पर रीतू सिंह सचिव के पद पर मीरा सिंह को, मंत्री पद में उर्मिला देवी को, सदस्य श्यामा सिंह को मनोनीत किया गया, मुख्य अतिथि ने हरदोई जिले की कुशल टीम को बधाई करते हुए कहा की हरदोई जिले में संगठन बहुत अच्छे तरीके से कार्य कर रहा है एवं अब मातृशक्ति संगठन भी बहुत अच्छी तरीके से कार्य करेगा, उन्होंने बताया कि संगठन पूर्व सैनिकों के हितों के लिए कार्यकर्ता  है राजेंद्र सिंह  शिविर सिंह चौहान ने एवं अतिथियां द्वारा वीर नारियोंको सम्मानित किया गया, मंच संचालन अविनेंद्र अवस्थी फौजी एवं राजीव सिंह के द्वारा किया गया, SM वीरपाल सिंह SM अशोक कुमार अग्निहोत्री एमपी सिंह सतीश दीक्षित लव कुमार रुद्र दत्त दीक्षित जी मसाल सिंह योगेंद्र सिंह विद्यासागर डब्लू गुप्ता पुनीत सिंह चंदेल आदि सभी पूर्व सैनिक एवं परिवार के लोग बैठक में मौजूद रहे#

No comments