#प्रयागराज:- सऊदी- अरब में नौकरी करने गया युवक सोशल मीडिया पर बनाई गई एक “रील” के चक्कर में बुरी तरह फंस गया#
#प्रयागराज:- सऊदी- अरब में नौकरी करने गया युवक सोशल मीडिया पर बनाई गई एक “रील” के चक्कर में बुरी तरह फंस गया#
#युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह रेगिस्तान में ऊंट के सामने रोता हुआ नजर आ रहा था#
#वीडियो में उसने दावा किया कि उसका कफील पासपोर्ट जब्त कर चुका है, उस पर अत्याचार हो रहा है, और लोगों से वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करने की अपील की#
#वीडियो वायरल होते ही देश प्रदेश के बड़े पत्रकारों और मीडिया हस्तियों ने बिना पुष्टि किए इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा कर दिया, जिससे मामला तेजी से फैल गया#
#हालांकि सऊदी की एक न्यूज वेबसाइट ने जांच एजेंसी के हवाले से बताया कि युवक ने यह वीडियो केवल “रील पर व्यूज़ और लोकप्रियता पाने” के लिए बनाया था#
#जांच में उसके सभी दावे झूठे पाए गए#
#अब सवाल यह उठ रहा है कि सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की इस होड़ में बिना तथ्यों की पुष्टि किए खबरें साझा करने की प्रवृत्ति कितनी खतरनाक हो सकती है#
#खबर भले देर से चले, लेकिन पुष्ट हो कर चले- हम इस सिध्दांत पर हमेशा विश्वास करते हैं। क्यों होड़ ? और किस बात की होड़, कौन सा मैडल मिल जाना है अनावश्यक टीआरपी#

No comments